एक दिन पहले आईपीएल क्रिकेटर्स पर नस्लवाद का आरोप लगाने वाले वेस्टइंडीज क्रिकेटर डैरेन सैमी ने एक और वीडियो पोस्ट कर मामला आगे बढ़ा दिया है। सैमी का कहना है कि वो क्रिकेटर्स उनसे माफी मांगे नहीं तो वह उनके नाम उजागर कर देंगे।

बाराबडोस (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी के नस्लवाद के खुलासे के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। सैमी का कहना है कि आईपीएल 2014 के दौरान जब वह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते थे तो ड्रेसिंग रूम में उन्हें नस्लीय टिप्पणी का शिकार होना पड़ा था। सैमी ने बताया कुछ लोग उन्हें 'कालू' कहकर बुलाते थे। यह सिर्फ उनके साथ नहीं था बल्कि श्रीलंका के थिसारा परेरा को भी यही सुनना पड़ता था। इसको लेकर सैमी अब काफी गुस्से में हैं।

वीडियो रिलीज कर सैमी ने दी चेतावनी

विंडीज क्रिकेटर सैमी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर इस बात का खुलासा किया था। अब उन्होंने बकायदा एक वीडियो संदेश जारी किया है। इंस्टाग्राम पर जारी किए ये मैसेज उन खिलाड़ियों के लिए है जिन्होंने सैमी पर नस्लीय टिप्पणी की। सैमी चाहते हैं कि, वे सभी अब उनसे माफी मांगे। वीडियो में विंडीज क्रिकेटर कहते हैं, 'आज जब पूरी दुनिया ने नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाई है। ऐसे में मैं भी अपने साथ हुआ एक किस्सा शेयर करता हूं। साल 2013-14 में जब मैं आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहा था तो ड्रेसिंग रूम में कुछ साथियों ने मुझे कालू कहा था। उस वक्त मुझे इस शब्द का अर्थ नहीं पता था।'

View this post on InstagramSo recently I discovered a word that I was being called was not what it actually meant I need some answers. So before I start calling out names I need these individuals to reach out and please tell me there&यs another meaning to that word and when I was being called it,it was all in love. #blackandproud #blackandconfident #clarasboy #saynotoracism #stopracism #cricketer #stlucia

A post shared by daren (@darensammy88) on Jun 8, 2020 at 1:18pm PDT

विंडीज क्रिकेटर ने इसे शर्मनाक बताया
सैमी कहते हैं, 'मेरी नजर में कालू का मतलब मजबूत इंसान था मगर आज जब इसका शाब्दिक अर्थ मुझे मालूम हुआ तो मैं काफी गुस्से में हूं। मुझे याद आता है कि कैसे सभी ये नाम पुकारकर जोर से हंसते थे। आप एक टीम में होकर ऐसा नहीं कर सकते। टीम का मतलब ही बाॅन्डिंग होता है। कप्तान से लेकर खिलाड़ी और प्रबधंन सब एकजुट होते हैं। मगर आप लोगों ने मेरे साथ जो किया, वह ठीक नहीं था।
माफी मांगने के लिए भी कहा
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'मुझे सभी लोगों के नाम याद हैं। उस वक्त जिस-जिस ने मुझ पर ये कमेंट किया। उनसे मैं खुलेआम कहता हूं कि सभी के पास मेरा काॅन्टैक्ट नंबर होगा, या फिर वे मुझसे सोशल मीडिया पर बात कर सकते हैं। मुझे जवाब चाहिए, आखिर ऐसा क्यों किया। नहीं तो मैं सबका नाम उजागर कर दूंगा।' बता दें सैमी के इस आरोप के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने अपना राय रखी है। पठान की मानें तो उन्हें याद नहीं कि आखिर ये कब हुआ था। इरफान और सैमी दोनों तब हैदराबाद के लिए खेलते थे। पठान कहते हैं, अगर कुछ ऐसा हुआ होता तो सामने जरूर आता।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari