सड़क पार करते समय दोनों ओर देखकर पार करें। ये सलाह दुनिया के शायद हर बच्‍चे को कभी न कभी जरूर दी गई होगी। हालांकि बच्‍चे तो बच्‍चे ही हैं कितना भी समझाओ वो हर बार भूल ही जाते हैं और एक्‍सीडेंट का शिकार बन जाते हैं। ऐसा ही एक हादसा यूरोप के एक शहर में हुआ। जब करीब आठ साल का एक बच्‍चा अचानक ही सड़क के बीचो बीच आ गया और एक हाईस्‍पीड कार ने उसे जोरदार टक्‍कर मारी। टक्‍कर बहुत ही तेज थी कि बच्‍चा उछलकर काफी दूर जा गिरा लेकिन इसके बाद बच्‍चे ने जो कमाल किया उसे देख ड्राइवर क्‍या पूरी दुनिया हक्‍का बक्‍का हुई जा रही है। कुछ ही सेकेंड्स में हुआ यह एक्‍सीडेंट कार के डैशकैम ने रिकॉर्ड कर लिया जो काफी रोमांचक है।


कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण ड्राइवर कार रोक नहीं पाया और बच्चे को जोरदार टक्कर लगी।

 

 


इसके बाद ड्राइवर कार से उतरकर बच्चे को देखने की बात सोच भी पाता उससे पहले ही बच्चे ने जो किया उसने सबको हैरान कर दिया।


कार की टक्कर से सड़क पर गिरने के बाद बच्चा एक सेकेंड के लिए भी नहीं रुका बल्िक आंधी की स्पीड से उठकर अपने घर की ओर भाग गया। बच्चे की स्पीड देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि उसका अभी अभी इतना जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ था। भले ही यह बच्चा बच गया लेकिन दुनिया भर को इस बात के लिए चेता गया कि दोनों ओर देखे बिना कभी सड़क पार मत करना। क्योंकि वो तो बच गया लेकिन आप बच जाएंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। इस अमेजिंग घटना का वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें।

 

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra