-पहली मंजिल पर बनेगा फैसिलिटेशन सेंटर, बनेंगी 180 दुकानें

-दशाश्वेध घाट के साइकिल स्टैंड पर होगा प्लाजा का निर्माण

दशाश्वमेध घाट पर बनने वाले प्लाजा का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए अगले सप्ताह वीडीए टेंडर करने जा रहा है। निर्माण में सबसे बड़ी बाधा अब खत्म हो चुकी है। क्योंकि राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। वीडीए की योजना के तहत करीब 26.5 करोड़ रुपये से दशाश्वेध घाट के साइकिल स्टैंड पर प्लाजा का निर्माण होगा। कार्यदायी संस्था वीडीए ही होगा, जबकि धन की व्यवस्था स्मार्ट सिटी योजना से होगी।

पटरी वालों की होगी दुकान

वीडीए वीसी राहुल पांडेय के मुताबिक भवन एलजीएफ व यूजीएफ तर्ज पर बनेगा।

-इसमें करीब 180 दुकानें बनेंगी, जो वहां पहले से पटरी पर दुकानें संचालित करते थे, उन्हें इसमें शिफ्ट किया जाएगा।

-उनका रोजगार चलने के साथ ही वहां का अतिक्रमण समाप्त होगा।

-इससे सड़क भी चौड़ी हो जाएगी। -पहली मंजिल पर टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर बनेगा

-यहां श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का हेल्प डेस्क बनने के अलावा स्मार्ट सिटी का कार्यालय होगा।

-कार्यालय का ऊपरी भवन पूर्णतया ओपेन होगा,

-यहां बाद में रेस्टोरेंट व कैफेटेरिया के अलावा खाने-पीने के सामान के लिए आवंटित किया जाएगा।

-इस प्रोजेक्ट को शुरू कराने से पहले नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा से भी परमिशन लेना होगा।

-उसके पहले इस प्रोजेक्ट को कमिश्नर की अध्यक्षता वाली एचएफएल (हाई फ्लड लेवल) समिति के समक्ष भी पेश किया जाएगा।

-करीब 20 सदस्यीय समिति की मंजूरी के बाद इस काम को परवान चढ़ाया जाएगा।

दस निर्माण कार्यो को अनुमति

जिला प्रशासन ने वीडीए के दस बड़े निर्माण कार्यो को कराने की मंजूरी दे दी है। इन सभी लम्बित कार्यो को इसी साल पूरा करना है। दरअसल लॉकडाउन के कारण टेंडर समेत सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी यह काम शुरू नहीं हो पाया था। बाद में वीडीए ने इन कार्यो को चालू कराने की जिला प्रशासन से अनुमति मांगी, जहां इन सभी निर्माणों को हरी झंडी मिल गई। उधर, बिल्डरों के 21 में से आठ निर्माण कार्यो को अनुमति दी गई है। वीडीए वीसी राहुल पांडेय ने बताया कि अधिकांश पर निर्माण काम शुरू हो गया है।

यह भी होंगे कार्य

-दो तालाबों का जीर्णोद्धार,

-दासेपुर और कुरूहुआं में पीएमएवाई निर्माण

-लच्छेपुर में आवास योजना

-कर्णघंटा तालाब का सौंद्रर्यीकरण

-नक्खीघाट में वरुणा नदी पर रैम्प व सीढ़ी का निर्माण

Posted By: Inextlive