लखनऊ पुलिस ने देर रात खुल्दाबाद और करेली क्षेत्र में दी दबिश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: देवरिया जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के चकिया स्थित घर में शनिवार की रात लखनऊ पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को अतीक के बेटे उमर और करीबी जफरुल्लाह की तलाश थी। पूछताछ में पता चला है कि उमर दिल्ली में है। अतीक के घर के अलावा पुलिस ने खुल्दाबाद में जफरुल्लाह के घर भी दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। पूर्व सांसद और उनके करीबियों पर लखनऊ के कृष्णा नगर में दर्ज हुए नए मामले से करीबियों में खलबली है। रविवार को ज्यादातर करीबी शहर छोड़कर भाग गए हैं।

कारोबारी ने दर्ज कराया केस

आलमबाग निवासी रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल ने लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि देवरिया जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद ने दो साल पहले उनसे रंगदारी मांगी थी। तब उन्होंने रुपये दे दिए थे। चार माह पूर्व अतीक के करीबी फारूख और जकी अहमद ने फिर रंगदारी मांगी। इन्कार करने पर कार्यालय पर कब्जा कर लिया। मोहित का कहना है उसे अगवा कर देवरिया जेल ले जाया गया जहां उसकी पिटाई की गई। मामले में अतीक अहमद के बेटे उमर, जफरुल्लाह गुलाम सरवर समेत 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। इसी मामले में कृष्णा नगर थाने की फोर्स ने शनिवार की रात अतीक अहमद के चकिया स्थित आवास पर छापामारी की। घर में महज महिलाएं और सुरक्षा गार्ड थे। पुलिस टीम ने अतीक के बेटे उमर को लेकर सवाल पूछे। घरवालों ने बताया कि उमर दिल्ली में लॉ की पढ़ाई कर रहा हैं। पुलिस ने मोबाइल नंबर लिया। वहां से पुलिस खुल्दाबाद स्थित जफरुल्लाह के घर पहुंची। वह भी घर में नहीं मिला। पुलिस ने फारूख की तलाश में करेली में दबिश दी। अतीक के तीन चार करीबियों के यहां छापामारी कर पुलिस टीम लौट गई। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने गोमतीनगर स्थित सिल्वर अपार्टमेंट से सुलतानपुर के खरहा निवासी गुलाम और प्रतापगढ़ के कंजा सराय निवासी इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Posted By: Inextlive