-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने लिया डिसीजन

-प्रो। योगेंद्र सिंह ने चीफ प्रॉक्टर व प्रो। रविप्रकाश ने चीफ वार्डेन का संभाला चार्ज

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स का डेटाबेस तैयार करने का डिसीजन लिया है। साथ ही लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल में फिर से मेस स्टार्ट करने का फैसला लिया गया है। वीसी के निर्देश पर सोमवार को हिस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रो। योगेंद्र सिंह ने चीफ प्रॉक्टर व समाजशास्त्र विभाग के प्रो। रविप्रकाश पांडेय ने चीफ वार्डेन का चार्ज संभाल लिया। इस मौके पर चीफ प्रॉक्टर प्रो। सिंह ने बताया कि कैंपस में अनुशासन और बेहतर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस क्रम में एक ऐसा डेटाबेस सॉफ्टवेयर तैयार करने की योजना है जिसमें छात्रों का फोटोयुक्त पूरा डिटेल अपलोड रहेगा।

पकड़ना होगा आसान

इस डेटाबेस में फिंगर प्रिंट से लगायत उनके पैरेंट्स का नाम, फोन नंबर दर्ज किए जाएंगे ताकि अनुशासनहीनता पर छात्रों की पहचान की जा सके। दूसरी ओर चीफ वार्डेन प्रो। रविप्रकाश पांडेय ने कहा कि बंद मेस जल्द ही शुरू कराया जाएगा। छात्रों की सहमति से ही अब मेस का संचालन होगा। मेस में गुणवत्तायुक्त भोजन पहली प्राथमिकता होगी। इस क्रम में छात्रों के हस्ताक्षर के बाद ही मेस संचालक का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा छात्रावास के छात्रों के लिए चिकित्सकीय सुविधा, पुस्तकालय की व्यवस्था आदि और बेहतर की जाएगी। वहीं हॉस्टल का वार्षिकोत्सव 'उन्मेष' फरवरी के फ‌र्स्ट वीक में आयोजित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive