GORAKHPUR : सिटी में व्हीकल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसके लिए सिटी के सभी थाने के चौकी इंचार्ज को अपने-अपने एरिया में तीन महीने की घटनाओं का सर्वे करना है. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर एक डाटा तैयार किया जाएगा. जिसे इंटरनेट के जरिए पब्लिक को अवेयर करने के लिए शेयर भी किया जाएगा.


चौकी स्तर पर बनाया जाएगा रिकॉर्ड सिटी में व्हीकल चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी प्रदीप यादव ने सिटी के सभी थाने के चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए है कि अपने-अपने एरिया में पिछले तीन महीने में होने वाली वाहन चोरी की वारदात की एक रिपोर्ट तैयार करें। एसएसपी के निर्देश पर सिटी के सभी चौकी इंचार्ज इस काम में भी जुट गए है।टाइम और प्लेस की रहेगी डिटेल रिपोर्ट में व्हीकल एरिया के किस प्वाइंट और किस टाइम पर चोरी हुए है इसका जिक्र खास तौर पर करना होगा। इन दो प्वाइंट के अलावा वाहन चोरी के तरीके को भी प्वाइंट आउट किया जाएगा। ताकि सिटी के वाहन चोर प्वाइंट भी चिन्हित हो सके और उन एरिया में सीसी कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाई जा सकेगी।गुगल के जरिए किया जाएगा शेयर


सर्वे रिपोर्ट का एक डाटा तैयार किया जाएगा। डाटा को पब्लिक से शेयर करने के लिए उसे पुलिस की वेबसाइट से लांच भी किया जाएगा। पब्लिक से शेयर करने के पीछे मकसद है कि वाहन चोरी की वारदात को रोका जा सके और इसके लिए पब्लिक को उन प्वाइंट के बारे में भी बताया जाएगा।

डाटा तैयार करने के पीछे पब्लिक को वाहन चोरी की घटना से अवेयर कराना है। सर्वे से उन प्वाइंट की भी जानकारी हो जाएगी जहां से व्हीकल ज्यादा चोरी होते हैं।प्रदीप यादव, एसएसपी

Posted By: Inextlive