किस्तों में बिजली बिल जमा करने को कराएं रजिस्ट्रेशन

Meerut। बकायेदारों को राहत देते हुए बिजली विभाग ने एक बार फिर अपनी आसान किस्त योजना में रजिस्ट्रेशन की मियाद बढ़ाते हुए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक कर दी है। इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पहले 29 फरवरी अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन टारगेट के अनुसार कम रजिस्ट्रेशन होने के कारण अब इसे बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है।

लगातार तीसरी बार बढ़ी योजना

सरकार ने घरेलू बिजली बिल और नलकूप के बकाया बिल को किश्तों में जमा करने के लिए आसान किस्त और किसान किस्त योजना चलाई हुई है। इसमे बकाएदार को अपना बकाया बिल आसानी से जमा कर सकता है। इस योजना को 11 नवंबर से शुरु किया गया था। इसके बाद पहले 31 जनवरी फिर 29 फरवरी तक के लिए बढ़ाया गया था। अब तीसरी बार बकाएदारों की मांग पर दोनों में योजनाओं में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाई गई है।

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

दोनों योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के टारगेट से विभाग अभी काफी पीछे है। आसान किस्त योजना में पंजीकरण की गति काफी धीमी चल रही है। इसमें 4 किलो वॉट तक के घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ता अपने बकाये बिल का पांच प्रतिशत या कम से कम 1500 रुपए जमा कराकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बाकि बिल 12 किस्तों मे जमा किया जाएगा। इस योजना का लाभ सिर्फ 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाये पर मिलेगा।

आसान किस्त व किसान किस्त योजना में बकाएदारों की मांग को देखते हुए अंतिम तिथि 31 मार्च कर दी गई है। जो बकाएदार अभी तक योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वो अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

एसबी यादव, चीफ इंजीनियर

Posted By: Inextlive