-आईजी एके अम्बेदकर ने एसआईटी गठित की, डीएसपी करेंगे लीड

-सीबीएसई में फर्जीवाड़े को लेकर 16 अप्रैल को आईजी करेंगे रिव्यू

PATNA: डीएवी में एडमिशन को लेकर चल रहे गोरखधंधे के मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। आईजी एके अम्बेदकर ने हर पहलूओं पर रिव्यू के बाद डीएसपी सचिवालय डॉ मो। शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में टीम का गठन कियाए जिसमें कई ऑफिसर्स को शामिल किया गया है। यही टीम डीएवी की लड़की की किडनैपिंग और उसके साथ हुए दुष्कर्म मामले की भी पड़ताल करेगी। डीएवी के फर्जीवाड़ा मामले का आईओ ज्योतिपुंज जबकि लड़की के मामले की पड़ताल लेडी ऑफिसर इंदू कुमारी कर रही हैं। आईजी एके अम्बेदकर ने कई निर्देश दिया है और जांच की रफ्तार तेज करने को भी कहा है।

चल रहा था बड़ा फर्जीवाड़ा

लड़की को कौन ले गया। किसके कब्जे में थी और वह जो दो लड़कों के बारे में बता रही है उनका भी पता लगाना है। केस से जुड़े कई तथ्यों पर विचार के बाद ही एसआईटी का गठन किया गया। आईजी एके अम्बेदकर ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है, जिसे डीएसपी सचिवालय लीड करेंगे। डीएवी को लेकर सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर्स द्वारा भी कोई एक्शन नहीं लेने के कारणों की भी समीक्षा की जा रही है। पुलिस सोर्सेज की मानें, तो पुलिस को मिले डॉक्यूमेंट के बाद यह साफ हो गया है कि स्कूल में एक बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा था और सीबीएसई की ओर से इसपर कोई ध्यान भी नहीं दिया गया है। अब क्म् अप्रैल को इस मामले में आईजी अगली रिव्यू मीटिंग करेंगे।

Posted By: Inextlive