- डीएवी पीजी कॉलेज ने जारी की पहली मेरिट

- कॉलेज ने बीए, बीकॉम व बीएसएसी के लिए जारी की मेरिट

- बीए में 72, बीकॉम में 73 पर अटकी सामान्य सीटें

DEHRADUN: कॉलेजों में आ‌र्ट्स सब्जेक्ट में एडमिशन लेने के लिए भी छात्रों को कड़े मुकाबले से गुजरना पड़ रहा है। सिटी के चार डिग्री कॉलेजों में से तीन में पहले ही आ‌र्ट्स जैसे विषय के लिए मेरिट काफी हाई रही थी। इसके बाद छात्र डीएवी में एडमिशन की आस लगा रहे थे। लेकिन अब यहां भी उन्हें बड़ा झटका लग गया है। डीएवी कॉलेज की पहली मेरिट में बीए की कटऑफ 72 पर रुकी है। ऐसे में अब यहां भी सीट के लिए मुकाबला कड़ा होगा।

शुक्रवार शाम डीएवी पीजी कॉलेज ने बीए, बीएससी व बीकॉम फ‌र्स्ट इयर की सीटों पर एडमिशन के लिए पहली मेरिट जारी कर दी। यहां बीए की सामान्य मेरिट 72 व बीकॉम की 73 पर अटकी। वहीं बीएससी की बात करें तो सीबीजेड में 78.8, पीसीएम 82.2, पीएमएस 74 पर रही। कॉलेज प्रशासन की मानें तो सोमवार से शुरू होने जा रहे एडमिशन के लिए कॉलेज द्वारा पूरी तैयारियां की जा चुकी है। कॉलेज के ऑफिशिएटिंग प्रिंसिपल डा। आरके वर्मा ने बताया कि मेरिट लिस्ट प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर लॉगइन कर डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जाएगी जो ख्9 जुलाई तक चलेगी। उन्होंने एडमिशन कराने कॉलेज जा रहे छात्र-छात्राओं से मूल प्रमाण पत्र साथ लाने की अपील की।

यह रही कटऑफ

क्लास सामान्य एससी एसटी ओबीसी अन्य राज्य

बीए 7ख्.00 म्फ्.0म् 70.00 म्म्.म्0 7ख्.00

बीकॉम 7फ्.00 भ्8.00 म्ख्.0ब् म्ब्.00 7फ्.07

बीएससी- सीबीजेड 78.80 म्म्.00 म्9.ख्0 7फ्.80 79.0ख्

बीएससी- पीसीएम 8ख्.08 म्म्.80 7म्.म्0 7भ्.80 8ख्.ख्0

बीएससी- पीएमसी 7म्.00 म्0.0म् म्9.00 म्8.ख्0 7म्.म्0

Posted By: Inextlive