- डीएवी के छात्रों ने छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर कॉलेज में की थी तालाबंदी

- बुधवार को संबंधित विभाग से हुई समझौता वार्ता, दो दिन में जांच करने का दिया आश्वासन

DEHRADUN: डीएवी कॉलेज में छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर मंगलवार को स्टूडेंट्स के तालाबंदी करने के बाद अब समाज कल्याण विभाग ने मामले की जांच करने का आश्वासन छात्रों को दिया है। डीएवी के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर 7 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप लगाया था।

छात्र संघ ने किया था प्रदर्शन

मंगलवार को डीएवी कॉलेज के समाज कल्याण कार्यालय पर छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप लगाते हुए डीएवी के छात्रों ने छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया था। समाज कल्याण कार्यालय द्वारा इस मामले को लेकर कार्रवाई न किए जाने से आक्रोशित छात्रों ने समाज कल्याण कार्यालय पर तालाबंदी की थी। बुधवार को समाज कल्याण कार्यालय के अधिकारियों ने जब कार्यालय का ताला खोला तो छात्र इसका विरोध करने के लिए मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छात्र घोटाले के मामले पर कार्रवाई होने तक तालाबंदी बरकरार रखने पर अड़े हुए थे। पुलिस ने मध्यस्थता करते हुए छात्रों और समाज कल्याण कार्यालय के अधिकारियों की समझौता वार्ता कराई, वार्ता के दौरान समाज कल्याण कार्यालय के अधिकारियों ने छात्रों को आश्वासन दिया कि मामले की दो दिन के भीतर जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद छात्र शांत हुए।

Posted By: Inextlive