ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन जब अपने परिवार के साथ ‘खाने-पीने’ के लिए मयखाने पब पहुंचे तो उन्हें पता नहीं था कि ‘खाना-पीना’ तो भारी पड़ेगा ही बदनामी अलग से होगी.

डेविड कैमरन और उनकी पत्नी समांथा सपरिवार बकिंघमशर के एक पब में लंच करने पहुंचे। लंच में उनके बच्चे -सबसे बड़ी आठ वर्षीय नैंसी, छह साल का बेटा आर्थर और 22 महीने की फ्लोरेंस साथ थे। दंपती और बच्चों के साथ दो अन्य परिवारिक मित्र भी अपने-अपने परिवार के साथ ‘खाने-पीने’ पहुँचे थे।

याद नहीं रहापब में बातचीत और ‘खाने-पीने’ में वे लोग इस तरह फंसे कि निकलते वक्त यह याद ही नहीं रहा कि कौन साथ है और कौन पीछे छूट गया है! हालांकि यह घटना दो महीने पहले की है, लेकिन ब्रितानी प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने अब इस घटना की पुष्टि की है।

लगभग दो महीने पहले कैमरन दंपती दोस्तों के साथ अपने घर के बगल के एक पब में लंच करने गए। लेकिन जब वो लोग निकलने लगे तो प्रधानमंत्री अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ अलग गाड़ी में बैठकर घर की तरफ चल पड़े।

अलग-अलग गाड़ी में

कैमरन की तरह उनकी पत्नी समांथा भी एक अलग गाड़ी में बैठकर मजे में कैमरन के पीछे-पीछे चल पड़ीं। कैमरन बेफिक्र होकर गाड़ी में बैठे थे क्योंकि वो सोच रहे थे कि उनकी बड़ी बेटी नैंसी अपनी मां के साथ है जबकि समांथा सोच रही थी कि नैंसी अपने पिता के साथ कार में है। लेकिन जब दोनों घर पहुंचे तो पता चला कि नैंसी तो दोनों में किसी भी गाड़ी में नहीं है। फिर क्या था, हंगामा मच गया।

पब लौटेप्रधानमंत्री की पत्नी उल्टे पांव वापस पब की तरफ लौटीं, जहां उन लोगों ने ‘खाया-पीया’ था। जब वो पब पहुंचीं तो देखा कि उनके स्टाफ के लोग नैंसी के साथ थे। तब जाकर उनकी जान में जान आई।

हालांकि डाउनिंग स्ट्रीट का कहना है कि किसी भी सुरक्षा अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होगी। पदाधिकारियों का कहना था कि सुरक्षाकर्मियों की तरफ से सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती गई थी।

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता का कहना था, “जब प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को पता चला कि नैंसी गायब है तो दोनों की एकबारगी तो जान ही निकल गई, लेकिन जब उन्होंने पब में फोन किया तो पता चला कि नैंसी वहां है और पूरी तरह सुरक्षित है.”

बीबीसी ने जब एक ब्रितानी मंत्री एरिक पिकल्स से इस बारे में पूछा तो उनका जवाब था, “मुझे इस बात की खुशी है कि नैंसी सिर्फ 15 मिनट के लिए गायब रही। यह घटना किसी के साथ हो सकती है और जिसके साथ ऐसी घटना होगी उसके लिए यह दुःस्वप्न की तरह होगा.”

Posted By: Inextlive