Coronavirus Update दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से बचने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अनोखा तरीका खोजा है। जिस पर वहीं के क्रिकेटर एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने सवाल खड़े कर दिए। जानिए क्या है पूरा मामला।

कानपुर। कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में फैलता जा रहा। प्रत्येक देश इससे निपटने के लिए अलग-अलग तैयारियों में जुटे हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भी इस बीमारी से बचने के लिए नया तरीका खोज निकाला है। ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन का कहना है, जो भी व्यक्ति बाहर से उनके देश में आया है, वो 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहे ताकि अगर किसी को कोरोना वायरस है तो यह अन्य लोगों में न फैले। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पीएम की यह योजना कितनी कामगर साबित होगी, यह तो बात में पता चलेगा मगर उनके देश के ही इंटरनेशनल क्रिकेटर एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने सवाल खड़ा कर दिया।

सरकार कैसे पता लगाएगी सेल्फ आइसोलेशन के बारे में

पीएम स्कॉट मॉरिसन के इस एलान के बाद वहां के एक पत्रकार ने ट्वीट किया, 'सरकार यह कैसे पता लगाएगी कि बाहर से लौटे हर व्यक्ति ने सेल्फ आइसोलेशन किया है।' इस ट्वीट पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच ने रिप्लाई किया, 'बिल्कुल यही मैं भी सोच रहा।' तभी डेविड वार्नर ने भी इस बातचीत में अपनी राय रखी। बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर ने इसी ट्वीट पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए लिखा, 'यही नहीं उन उबर, टैक्सी, बस और ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स का क्या होगा, जिनके साथ ट्रैवल करके बाहर से आया व्यक्ति अपने घर पहुंचेगा।' खैर फिंच और वार्नर के सवाल जायज हैं मगर पीएम मॉरिसन ने इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

Have been wondering the same thing!! https://t.co/dwaQk499KT

— Aaron Finch (@AaronFinch5) March 15, 2020ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड सीरीज हुई रद

कोरोना के चलते ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को बीच में रोक दिया गया है। न्यूजीलैंड की सरकार ने जैसे ही सीमा पर प्रतिबंध लगाया, इसी के साथ इस सीरीज को बीच में रद करना पड़ा। न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने शनिवार को कहा था कि इस वायरस के प्रकोप को रोकने के प्रयास में रविवार की आधी रात से देश में प्रवेश करने वाले सभी को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा। इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को तुंरत अपने वतन लौटना होगा।

टी-20 सीरीज भी करनी पड़ी कैंसिल

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "इस प्रतिबंध का यह भी मतलब है कि न्यूजीलैंड के लिए निर्धारित तीन मैचों की टी 20 आई श्रृंखला अनिवार्य रूप से आगे नहीं बढ़ सकती क्योंकि यह न्यूजीलैंड में सीमा पार करते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी लागू होगी।" बता दें कंगारु टीम को भी इस महीने के अंत में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने कीवी दौरे पर आना था मगर अब बॉर्डर पर लगे प्रतिबंधों के चलते कंगारु टीम का कीवी दौरा अब बाद में रिशेड्यूल किया जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari