ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर का आज 33वां जन्मदिन है। वार्नर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार हैं। आइए जानें इस मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...


कानपुर। 27 अक्टूबर 1986 को न्यू साउथ वेल्स में जन्में डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं। पाॅकेट डायनामाइट के नाम से मशहूर वार्नर छोटे कद के होकर बड़े-बड़े गेंदबाजों के पसीने छुड़ा देते हैं। क्रिकेट का कोई भी फाॅर्मेट हो, वनडे, टेस्ट और टी-20 हर जगह उनकी शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलती है। आइए जानें उनके करियर से जुड़ी रोचक बातें..ऐसे खिलाड़ जिसने बिना फर्स्ट क्लाॅस खेले किया डेब्यू


ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्होंन बिना फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट खेले इंटरनेशनल डेब्यू किया। वार्नर ने 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला इंटरनेशनल मैच खेला। यह टी-20 मैच था जिसमें वार्नर को ओपनिंग का मौका मिला और पहले ही मैच में 43 गेंदों में 89 रन बना दिए। वार्नर ने इंटरनेशनल लेवल पर यह पारी तब खेली, जब उन्होंने एक भी फर्स्ट क्लाॅस मैच नहीं खेला था। 1877 में खेले गए पहले टेस्ट के बाद डेविड वार्नर इकलौते कंगारु खिलाड़ी हैं जिन्हें बिना प्रथम श्रेणी मैच खेले बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिल गई।2009 में किया वनडे डेब्यू

टी-20 इंटरनेशनल खेलने के बाद वार्नर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला। हालांकि पहले वनडे में वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 5 रन बनाकर आउट हो गए। मगर दूसरे वनडे में उन्होंने 69 रन की शानदार पारी जरूर खेली। तीन साल बाद लगाया पहला शतकडेविड वार्नर को पहला इंटरनेशनल शतक लगाने में तीन साल लग गए थे। 2009 में वनडे डेब्यू के तीन साल बाद 2012 में वार्नर ने श्रीलंका के खिलाफ ब्रिसबेन में 163 रन की पारी खेली। यह उनके इंटरनेशनल करियर की पहली सेंचुरी थी। इसके बाद अगले मैच में वार्नर ने भी फिर से शतक ठोंका।छह टीमों के खिलाफ 150 प्लस बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वार्नर दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 6 टीमों के खिलाफ 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली। वर्ल्डकप इतिहास में वार्नर पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार 150 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया। वार्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ 166 रन की पारी खेली। बताते चलें विश्व कप इतिहास में डेविड वार्नर एक इनिंग में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। वार्नर ने पिछले वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के खिलाफ 178 रन बनाए थे।
तीन बच्चों के पिता हैं वार्नरऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर पूरे फैमिलीमैन हैं। क्रिकेट से समय मिलते ही वह अपना पूरा समय परिवार के साथ बिताते हैं।वार्नर के तीन बच्चे हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने माॅडल कैंडिस से शादी की है। एक बेटी का जन्म शादी से पहले हो गया था। वार्नर ने कैंडिस के साथ साल 2015 में शादी की थी जबकि उनकी पहली बेटी का जन्म 2014 में हो गया था। बता दें डेविड वार्नर और कैंडिस का अफेयर सालों चला था।माॅडल से की है शादीवार्नर की पत्नी कैंडिस पेशे से माॅडल रही हैं। शादी से पहले वह ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेशनल आयरनवुमेन का खिताब भी जीत चुकी हैं। जिस तरह वार्नर को स्पोट्रर्स में इंट्रेस्ट है। उसी तरह कैंडिस भी बेहतरीन एथलीट रही हैं। फिटनेस के मामले में वह डेविड का कड़ी टक्कर देती हैं।बाॅल टेंपिरंग के चलते लगा था बैन
क्रिकेट से समय मिलते ही डेविड अपने परिवार के साथ समय जरूर बिताते हैं। इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो वार्नर के इंस्टाग्राम में पत्नी और बच्चों की ढेरों तस्वीरें मिल जाएंगी। हाल ही में जब वार्नर पर बाॅल टेंपरिंग के चलते एक साल का बैन लगा था तब उनके परिवार ने इस चैंपियन खिलाड़ी का पूरा साथ दिया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari