अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे पर अब अमेरिका की स्‍थानीय अदालत में मुकदमा चलेगा। यह मुकदमा डॉन के भतीजे की गिरफ्तार के बाद उस पर चलाया जाएगा। मुंबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे सोहेल कासकर को अमेरिकी औषधी प्रवर्तन प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है।


मिसाइल के लिए सरफेस सप्लाई करने का है आरोपमैनहट्टन की संघीय अदालत का मानना है कि दाऊद इब्राहिम का भतीजा सोहेल कासकर मिसाइलों के लिए सरफेस की सप्लाई की थी। उस पर आरोप है कि वह पाकिस्तान से अमेरिका में हेरोइन समेत कई ड्रग्स भी लेकर आया था। इससे पहले भी वहां दिसंबर 2015 के मध्य में 2 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। उस पर भी इसी तरह के आरोप हैं। उन पर भी वहां मामला चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि दाऊद इब्राहिम ने शीर्ष अमेरिकी सॉलिसिटर फर्म के वकील टॉम क्निफ को इस मामले में पैरवी के लिए चुना है। जो मैनहट्टन की संघीय अदालत में उसके भतीजे की तरफ से खड़ा दिखाई देगा।

Posted By: Prabha Punj Mishra