अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम की मुंबई स्थित संपत्ति की मंगलवार से शुरु हुई नीलामी बुधवार तक जारी रहेगी। बोली लगाने वालों में कारोबारियों के अलावा अखिल भारतीय हिंदू महासभा और एक वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हैं।


यह नीलामी दक्षिण मुंबई के होटल डिप्लोमेट में हो रही है। दाऊद की नीलाम की जा रही संपत्ति में एक कार, एक होटल और माटुंगा स्थित दाऊद का घर भी शामिल है।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदर प्रकाश कौशिक ने बीबीसी को बताया, “हमने यह कार सिर्फ़ इसलिए ख़रीदी है ताकि यह साबित कर सकें कि दाऊद इब्राहिम की कोई हैसियत नहीं है. हमें उससे डरना नहीं चाहिए। इस बार हमें नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है। लेकिन भविष्य में जब भी दाऊद की संपत्ति की नीलामी होगी, हम बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।”माटुंगा में स्थित महावीर बिल्डिंग में दाऊद के नाम पर 32.77 वर्ग मीटर का एक घर भी है, जिसकी न्यूनतम कीमत 50 लाख 44 हज़ार रुपए रखी गई है।
इस इमारत में कुल 315 परिवार रहते हैं, जिनमें से ज़्यादातर अपने कमरे ख़ाली कर चुके हैं और इस इमारत को दोबारा बनाने का काम चल रहा है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh