अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवादी घोषित किए जा चुके अपराधी दाउद इब्राहिम की कार एक हिदू नेता स्‍वामी चक्रपाणी ने नीलामी में खरीदी थी। आज उन्‍होंने सार्वजनिक रूप से इस कार को जला कर दाउद के आतंकवाद का सांकेतिक अंतिम संस्‍कार कर दिया।


नीलामी में खरीदी कार अंतरराष्ट्रीय आतंकी और अपराधी दाउद इब्राहीम के समान की नीलामी के सिलसिले के दौरान उसकी एक कार हिंदू नेता स्वामी चक्रपाणि ने खरीद ली थी। उन्होंने उसके बाद ही दाउद के गुर्गों से धमकी मिलने पर ये फैसला किया था कि वो उरेंगे नहीं और कार को सार्वजनिक रूप अग्निसात करके सांकेतिक रूप से दाउद के आतंक का अंतिम संस्कार करते हुए 26 11 के विक्टिम्स को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करेंगे। आज उन्होंने दिल्ली के निकट गाजियाबाद में कार को जला कर अपना निर्णय पूरा किया है। मुंबई में हुई थी नीलामी
मुम्बई में नौ दिसंबर को हुई दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की नीलामी की गयी थी। इसी नीलामी में चक्रपाणि ने दाउद की हरे रंग की हुंडई एसेंट कार की महज 32000 में बोली लगा कर खरीद ली थी। चक्रपाणि का कहना है कि पहले वे इसे एंबुलेंस में बदलना चाहते थे। पर जब दाऊद के गिरोह से जुड़े लोगों ने उन्हें दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी तब उन्होंने उसी भाषा में उन्हें जवाब देने का फैसला किया और इस कार को सबके सामने जलाने का एलान किया। बहुत खराब थी कार की हालत


कार को कुछ ही दिन पहले मुंबई से दिल्ली लाया गया था। कार की हालत बहुत दयनीय बताई जा रही थी। खुद को मिल धमकी के बारे में चक्रपाणि का कहना है कि उन्हें किसी से डर नहीं लगता और वे किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं समझते हैं। वह खतरे से डरे हुए नहीं हैं हालाकि उन्होंने धमकी मिलने के बाद 11 दिसंबर को दिल्ली में मंदिर मार्ग थाने में शिकायत दर्ज करवा दी थी।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth