कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार की कर वसूली के कारण गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भराना किसी परीक्षा से कम नही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पे चरचा' कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए उनसे 'खर्चा पे चरचा' की मांग की।

नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार व पीएम मोदी पर निशाना साधा। करों को वसूल कर ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के केंद्रीय लाभ पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि किसी वाहन में तेल भराना किसी परीक्षा से कम नहीं है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि केंद्र सरकार के कर वसूल के कारण आज किसी वाहन में पेट्रोल-डीजल भराना किसी परीक्षा से कम नहीं है, फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र इसकी चर्चा क्यों नहीं करते? खर्चा पे भी हो चरचा आयोजित की जानी चाहिए।

केंद्र सरकार की टैक्स वसूली के कारण गाड़ी में तेल भराना किसी इम्तहान से कम नहीं, फिर PM इस पर चर्चा क्यूँ नहीं करते?
खर्चा पे भी हो चर्चा! pic.twitter.com/jUJPERrp15

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 8, 2021


परीक्षा पे चर्चा ठीक दूसरे दिन राहुल ने किया सवाल
ईंधन की कीमतें गुरुवार को नौवें दिन अपरिवर्तित रहीं क्योंकि तेल मार्केटिंग कंपनियों ने आज दरों को बनाए रखने का फैसला किया। मार्च माह में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती की गई थी, इस दौरान पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया और डीजल की कीमतें 60 पैसे प्रति लीटर कम हो गईं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का यह बयान तब आया जब एक दिन पहले पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'परीक्षा पे चर्चा' के चौथे संस्करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की।
पीएम ने एग्जाम के तनाव से निपटने का मंत्र दिया
कोरोना वायरस की वजह से पहली बार 'परीक्षा पे चर्चा' प्रोगा्रम वर्चुअल मोड में आयोजित हुआ। इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टूडेंट्स को एग्जाम के तनाव से निपटने का मंत्र दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिभावकों, टीचरों के भी कुछ सवालों के जवाब दिए। यह कार्यक्रम का चौथा संस्करण था।

Posted By: Shweta Mishra