RANCHI: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को सदर हॉस्पिटल सुपरस्पेशियलिटी में 32 बेड के डे केयर सेंटर का उद्घाटन किया। साथ की कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार एक विजन के साथ आगे बढ़ रही है। हॉस्पिटल में बेहतर सुविधा हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। अब इस हॉस्पिटल में थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया और हीमोफीलिया के मरीज इलाज कराकर दिनभर में अपने घर लौट सकेंगे। इसके अलावा प्री-मैच्योर बेबी को ममता घर में नया जीवन भी मिलेगा। जहां तीन दिन के बच्चों के बेहतर इलाज की सुविधा होगी। वहीं प्रेग्नेंट महिलाओं की भी स्पेशल केयर की जाएगी। मौके पर हेल्थ सेक्रेटरी, डीसी राय महिमापत रे, सीएस डॉ। बीवी प्रसाद, आईसीआईसीआई बैंक के ईस्ट जोनल हेड अशोक शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।

आईसीआईसीआई बैंक ने की मदद

बैंक की ओर 51 लाख 30 हजार की मदद की गई है, जिससे कि हॉस्पिटल में कई सुविधाएं शुरू की जाएगी। इसके अलावा बच्चों के खेलने के लिए भी जगह बनाए गए है, जिसमें इम्युनाइजेशन के लिए आने वाले बच्चों की परेशानी दूर होगी। चूंकि इम्युनाइजेशन के दौरान उन्हें काफी दर्द होता है। ऐसे में बच्चों का मूड भी बदलेगा और कुछ नई चीजें सीखेंगे।

ये डिपार्टमेंट खुले

थैलेसीमिया डे केयर

ममता घर

ऑटो एनालाइजर

प्ले हाउस

ये उठाए जाएंगे कदम

कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनजीओ को ब्लड डोनेशन के लिए किया जाएगा जागरूक

-एक माह के अंदर कंपोनेंट सेपरेटर सेंटर की व्यवस्था होगी

-नी रीप्लेसपेन्ट सर्जरी की होगी शुरुआत

-ममता घर में महिलाओं की होगी विशेष देखभाल

Posted By: Inextlive