Jamshedpur: जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में कॉनक्लूड हुए सेकेंड नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट के दौरान तीनों दिन काफी उलटफेर देखने को मिला. कोई भी आर्चर खुद को इस दौरान स्टेबल नहीं रख सका.

 बरकरार नहीं रख सके पॉजीशन

हालांकि दीपिका कुमारी व जयंत तालुकदार के अलावा अन्य आर्चर्स तो वल्र्ड कप के लिए सेलेक्ट हो गए, लेकिन वे अपना पॉजीशन बरकरार नहीं रख सके। दूसरे दिन तक फस्र्ट पोजीशन पर रही दीपिका कुमारी अंतिम दिन फिर सेकेंड पोजीशन पर आ गई। इस दौरान हर सेगमेंट में टॉप 4 आर्चर्स ने चाइना व टर्की में होने वाले वल्र्ड कप आर्चरी के लिए फस्र्ट व सेकेंड स्टेज को कम्पलीट कर लिया।

बोम्बाल्या बनी नंबर-1
फीमेल रिकर्व इवेंट के फाइनल में दीपिका को हराकर रेलवे की एल बोम्बाल्या देवी ने फस्र्ट पोजीशन के लिए बढ़त बना ली। रैकिंग टूर्नामेंट में दीपिका सेकेंड पोजीशन पर ही रह गई। इसी तरह मेल रिकर्व में एसएससीबी के राजीब बासुमतारे  ने एसपीएसबी के अतनु दास को हराकर फस्र्ट पोजीशन पर कब्जा कर लिया। मेल कंपाउंड में रतन सिंह ने रजत चौहान को हराकर पहले प्लेस पर कब्जा जमा लिया। उधर फीमेल कंपाउंड के लिए हुए इवेंट में तृषा देव ने मंजूधा सोय को पीछे कर दिया।

Report by: goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive