-शहर में एक्टिव चोरों के गैंग को पुलिस नहीं कर पा रही ट्रेस

-शहर में एक्टिव चोरों के गैंग को पुलिस नहीं कर पा रही ट्रेस

-SRNSRN कैंपस में दिन दहाड़े ताला तोड़ लाखों उड़ाए

कैंपस में दिन दहाड़े ताला तोड़ लाखों उड़ाए

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: चोरों ने परेशान करके रख दिया है। इलाहाबाद शहर में ऐसी जगह नहीं बची जहां पर चोरों का आतंक न हो। रात की बात छोडि़ए दिन दहाड़े चोर ताला तोड़कर लाखों का माल पल भर में गायब कर निकल जा रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस अभी तक किसी भी केस का वर्कआउट नहीं कर सकी है। ऐसा लगता है कि चोरों के बारे में कोई सुराग ही पुलिस को नहीं लगता। या फिर इस तरह के मामलों को लेकर पुलिस ने मंशा बना ली है कि एफआईआर दर्ज कर फाइनल रिपोर्ट लगा देंगे। शायद इसीलिए दिनदहाड़े चोरियां हो रही हैं। मंडे को भी यही हुआ। चोरों ने एसआरएन कैंपस में दिन दहाड़े ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ा दिया।

कनाडा में इंजीनियर हैं हसबैंड

सविता सिंह जूनियर नर्स इंचार्ज हैं। वह स्वरूपरानी हॉस्पिटल कैंपस में बने नर्स कैंपस में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं। उनके पति राम श्री कनाडा में इंजीनियर हैं। डेली की तरह मंडे को वह अपने जॉब के लिए सुबह दस बजे निकल गई। उनके साथ ही उनका भाई भी हाईकोर्ट के लिए निकल गया। घर में ताला बंद था। इस दौरान दिन दहाड़े पहुंचे चोरों ने तीन हजार रुपए कैश और करीब पांच लाख की ज्वैलरी उड़ा दी। शाम को जब सविता घर लौटीं तो उनके होश उड़ गए। पुलिस को सूचना दी। जांच के लिए डॉग स्क्वाड के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रेम भारतीय भी पहुंच गए। पता चला कि चोर बाउंड्री लांघ कर घर में पहुंचे थे। पांच ताले और तीन अलमिरा तोड़कर लाखों का माल समेटकर गायब हो गए।

Posted By: Inextlive