PATNA : निर्माण कार्य में लगी कंपनियों से रंगदारी मांगे जाने और उनके कर्मियों व अधिकारियों की लगातार हो रही हत्या की घटनाओं से पूरे बिहार में भय व दहशत का माहौल कायम हो गया है. यह कहा पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी के सीनियर नेता सुशील कुमार मोदी ने.

बिहार का विकास हो पाएगा?

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बतायें कि क्या ऐसे में बिहार का विकास हो पायेगा? क्या बिहार पुराने दिनों की ओर तेजी से नहीं लौट रहा है? कहा कि शनिवार को जिस तरह से दरभंगा में सड़क निर्माण करा रहे दो इंजीनियरों की दिन दहाड़े गोलियों से भून कर हत्या और इसके पहले शिवहर में विद्युतीकरण से जुड़े एक सुपरवाइजर की रंगदारी के लिए हत्या कर दी गई थी, उससे क्या पूरे बिहार में दहशत कायम नहीं हो गया है? कहा कि अपराध की बढ़ती घटनाओं को रोकने में जहां प्रदेश की पुलिस लाचार दिख रही है वहीं सरकार भी विवश नजर आ रही है। आम लोग भय और दहशत में हैं. 

 

अपराध रोकने की जरूरत

सुशील मोदी ने कहा कि सरकार और पुलिस निर्माण कार्य में लगी कम्पनियों के कर्मियों व अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल साबित हो रही हैं। सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को अपराध की घटनाओं को रोकेने के लिए कारगर पहल करने की जरूरत है। दरभंगा के बहेड़ी में 750 करोड़ की लागत वाले स्टेट हाईवे-88 के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए इंजीनियर मुकेश कुमार सिंह और ब्रजेश कुमार सिंह को दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने शनिवार को दिन दहाड़े गोलियों से भून डाला। ठीक इसी प्रकार विगत 02 दिसम्बर को शिवहर कलेक्ट्रेट से महज आधा किमी की दूरी पर दिनदहाड़े अपराधियों ने ग्रामीण विद्युतिकरण के काम में लगी कम्पनी टेक्नो पावर इंटरप्राइजेज प्रा लि के प्रधान सुपरवाइजर राजेन्द्र प्रसाद सिंह को रंगदारी नहीं दिए जाने पर एके-47 से भून डाला था।

Posted By: Inextlive