Jamshedpur : बिष्टुपुर स्थित जेआरडी स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में फ्राइडे को डीबीएमएस स्कूल का एनुअल फेस्ट ऑर्गेनाइज किया गया.

एनुअल स्पोट्ïर्स में येलो हाउस ने मारी बाजी
 बिष्टुपुर स्थित जेआरडी स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में फ्राइडे को डीबीएमएस स्कूल का एनुअल फेस्ट ऑर्गेनाइज किया गया। इस दौरान चीफ गेस्ट के रूप में प्रेजेंट रहीं पद्मश्री अवार्ड विनर और माउंटेनियर प्रेमलता अग्रवाल ने स्पोट्र्स फ्लैग लहराकर इवेंट का इनॉगरेशन किया। प्रोग्राम की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई। इसके बाद बच्चों ने ड्रिल प्रेजेंट की। जहां क्लास 2 और 3 के बच्चों द्वारा ‘मैराइन फैंटेसी’ और क्लास 4 और 5 के स्टूडेंट्स द्वारा गो ग्रीन पर ड्रिल परफार्म की गई वहीं क्लास 6 और 5 के बच्चों ने बी सेफ और क्लास 5 और 8 के बच्चों द्वारा कराटे का प्रदर्शन हुआ। इसके बाद प्राइमरी, सब जूनियर, जूनियर और सीनियर लेवल में कई तरह के गेम्स खेले गए। इसके अलावा टीचर्स और पेरेंट्स के लिए भी कई तरह के एक्साइटिंग गेम्स रखे गये थे। इसमें येलो हाउस की  को विनर एनाउंस किया गया।

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive