-मंडे को स्टूडेंट्स ने कराया कॉलेज बंद

-आज मेरिट फाड़ी तो होगी एफआईआर

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : पिछले कई दिनों से मेरिट को लेकर चल रहे विवाद को लेकर मंडे को जमकर हंगामा हुआ। स्टूडेंट्स ने मेरिट के विरोध में नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई मेरिट लिस्ट फाड़ डाली और कॉलेज बंद करा दिया। उनका कहना है कि गवर्नमेंट के नए प्रस्ताव को देखते हुए कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन को मेरिट जारी नहीं करनी चाहिए। उधर, कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन अपनी बात पर अड़ा है।

भारी पुलिस फोर्स रहा मौजूद

मंडे मॉर्निग कॉलेज खुलते ही स्टूडेंट्स मेरिट के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने नोटिस बोर्ड पर लगी मेरिट लिस्ट फाड़ दी और प्रिंसिपल का घेराव कर दिया। उधर, प्रिंसिपल डा। ओपी कुलश्रेष्ठ के मुताबिक उनके पास यूनिवर्सिटी और गवर्नमेंट का जो लिखित आदेश हैं वे उसी का पालन कर रहे हैं। अगर एडमिशन रोकने को लेकर कोई दूसरा आदेश आएगा तो कॉलेज उसका भी पालन करेगा। तब तक एडमिशन रोकना संभव नहीं है। प्रिंसिपल डा। कुलश्रेष्ठ ने यह भी कहा कि ट्यूजडे को अगर किसी ने मेरिट लिस्ट फाड़ी तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। हंगामे के बाद मंडे को भी भारी पुलिस बल कॉलेज कैंपस में मौजूद रहा। मेरिट के विरोध में स्टूडेंट्स ने कॉलेज के सभी काउंटर और डिपार्टमेंट बंद करा दिए।

Posted By: Inextlive