-डीएम ने सीएमओ को दिया निर्देश, अल्ट्रासाउंड सेंटर की रेगुलर कराएं जांच

-लिंग परीक्षण पर पूरी तरह लगाएं रोक

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पीसीपीएनडीटी के तहत रिन्यूअल सर्टिफिकेट जारी करने में कोई प्रॉब्लम आती है तो तुरंत शिकायत करें। अगर कोई कर्मचारी सर्टिफिकेट के नाम पर पैसा मांगता है या फिर कोई डायग्नोस्टिक सेंटर देता है तो दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही डायग्नोस्टिक सेंटर का लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया जाएगा। यह निर्देश जिलाधिकारी राजमणि यादव ने दिया। वे शुक्रवार को कैंप कार्यालय में पीसीपीएनडीटी को लेकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर की रेगुलर जांच कराने के साथ लिंग परीक्षण पर पूरी तरह रोक लगाएं।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं

कैंप कार्यालय में बैठक करते हुए डीएम राजमणि यादव ने सीएमओ को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक जनपदीय सलाहकार समिति की पहले की गई बैठक में दो नए सेंटर्स को रिन्यूवल सर्टिफिकेट पत्र फॉर्म-बी दिया गया है। वहीं आठ नए सेंटर्स को नवीनीकरण प्रमाण पत्र फार्म-बी दिए जाने का फैसला लिया है। बैठक में सीएमओ, डिप्टी सीएमओ समेत सभी सेंटर प्रमुख मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive