- 30 लोगों में संक्रमण की पुष्टि डीसीपी ट्रैफिक क्वारंटीन

LUCKNOW: शहर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को डीसीपी ट्रैफिक के गनर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने बाद ऑफिस में हड़कंप मच गया।

कोरोना वायरस राजधानी में लगातार अपना असर दिखा रहा है। जहां डीसीपी ट्रैफिक में भी कोरोना ने दस्तक दी है। यहां डीसीपी का गनर कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा बुधवार को जारी रिपोर्ट में 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दूसरी ओर रिकार्ड 49 लोगों को कोरोना से पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। साथ ही 11 कंटेनमेंट जोन बढ़ाने के साथ 1 कम किया गया है।

डीसीपी का गनर निकला पॉजिटिव

कोरोना वायरस धीरे-धीरे सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में भी फैलता जा रहा है। जहां डीसीपी ट्रैफिक का गनर कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद डीसीपी ट्रैफिक ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। साथ ही संपर्क में आये लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

30 लोग हुये संक्रमित

सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक राजधानी में 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें 11 महिला एवं 19 पुरूष पाये गये है। जिसमें न्यू हैदराबाद के 3, मीराबाई मार्ग के 8, कपूरथला के 5, गोमतीनगर के 2 लोग शामिल है। इसके अलावा 1-1 कोरोना पॉजिटिव गोमतीनगर विस्तार, चौक, 112 कर्मी, अर्जुनगंज, राजाजीपुरम, आलमबाग, ठाकुरगंज, इंदिरा नगर, नरही, वृंदावन योजना, कृष्णानगर और डालीगंज में मिला है।

328 सैंपल भेजे गये

स्वास्थ्य विभाग की 3 सदस्यीय 36 टीम एवं 12 सुपरवाइजर की टीमों द्वारा अलीगंज, महानगर, त्रिवेणी नगर, विकास नगर, मडियाव, गुडंबा आईआईएम रोड और डालीगंज आदि क्षेत्रों में संक्रमण से मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां टीम द्वारा कुल 3263 घरों का निरीक्षण करने के दौरान 13,075 लोगों का स्वास्थ्य ब्यौरा जुटाया गया। इसके साथ सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 328 लोगो के सैंपल लिये गये। सैंपल को जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है।

डॉक्टर हुये होम क्वारेंटाइन

दूसरी ओर केजीएमयू प्रवक्ता प्रो? सुधीर सिंह ने बताया कि नवाबगंज कानपुर निवासी 24 वर्षीय युवक को 26 जून को रेडियोथेरेपी पुरुष वार्ड में भर्ती किया गया था। रोगी को दिमाग का कैंसर है। भर्ती करते हुए पूरी हिस्ट्री लेने के साथ स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद रोगी का एमआरआई प्लान किया गया। इससे पहले कोरोना जांच सोमवार को भेजी गई। मंगलवार को संक्रमण पुष्टि होने पर रोगी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। वार्ड को सेनेटाइज कर लिया गया है। साथ ही 5 कर्मचारी तथा 4 डॉक्टर्स को होम क्वारेंटाइन किया गया है। सभी की जांच शनिवार को भेजी जाएगी। यदि किसी को इस बीच कोई लक्षण महसूस हुआ तो तुरंत जांच करी जाएगी। जो रेजिडेंट रोगी के सीणे संपर्क में थे उनकी जांच निगेटिव आ गयी है। एक अन्य डॉक्टर की जांच भेजी जा चुकी है। रोगी के आस पास भर्ती रोगियों का टेस्ट भी भेज दिया गया है। इस समय पुरुष वार्ड में कुल चार रोगी भर्ती हैं।

Posted By: Inextlive