देश में फैले कोरोना ने अभी तक क्रिकेट जगत से जुड़े किसी शख्स को संक्रमित नहीं किया है। मगर डीडीसीए के सचिव को कोरोना के लक्षण दिखे थे जिसके बाद उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में कर लिया है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोना वायरस का असर खेल पर भी पड़ा है। दुनिया भर के क्रिेकट इवेंट पर पाबंदी लगी हुई है। हालांकि अभी इससे किसी क्रिकेटर के संक्रमित होने की खबर तो सामने नहीं आई मगर खेल संस्था में इसने सेंध लगा दी है। आईएएनएस की खबर के मुताबिक, दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सचिव विनोद तिहारा को कोरोना के लक्षण दिखे थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को सेल्फी आइसोलेट कर लिया था, हालांकि अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं मगर एहतियात के तौर पर उन्होंने आइसोलेशन पीरियड और बढ़ा लिया है। डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि तिहारा फिलहाल सभी एक्टिविटी से दूरी बनाए हुए हैं। उन्हें वायरस के लक्षण दिखे थे मगर अब ठीक हैं।

आईपीएल पर मंडराया खतरा

इस महामारी ने खेल की दुनिया पर विराम सा लगा दिया है। इसके चलते सिर्फ ओलंपिक स्थगित नहीं हुआ, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन भी अधर में लटक गया है। हालांकि टूर्नामेंट को आधिकारिक रूप से रद नहीं किया गया है। बीसीसीआई पहले बता चुका है कि वह सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रहे। वास्तव में, आईएएनएस से ​​बात करते हुए, एक फ्रेंचाइजी ने कहा कि टूर्नामेंट पर कभी भी कोई बातचीत नहीं हुई है क्योंकि सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया है। "हमें सूचित किया गया था कि टूर्नामेंट को अभी के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन इस पर आगे कोई फैसला नहीं लिया गया।

गावस्कर ने दिया ये सुझाव

हाल ही में, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस साल के विश्व टी 20 के लिए स्थानों की अदला-बदली का आह्वान किया है। और शोपीस इवेंट की जगह आईपीएल खेलने का भी प्रस्ताव रखा। गावस्कर ने कहा कि आईपीएल को टी 20 विश्व कप से ठीक पहले आयोजित किया जा सकता है ताकि खिलाडिय़ों के लिए टी 20 विश्व कप का अभ्यास हो।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari