राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए शासन से लेकर प्रशासन सभी अलर्ट है। आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बुधवार को अहम बैठक बुलाई है। इसमें कोविड-19 स्थिति और वैक्सीन वितरण योजना पर चर्चा होगी। इसमें कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है।


नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 मामलों में भारी उछाल के बीच, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की एक बैठक बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए है। इस बैठक के एजेंडे में कोविड-19 स्थिति, वैक्सीन वितरण और प्रशासन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बीच हाल ही में हुई बैठक में तय कोविड-19 प्रबंधन रणनीति का कार्यान्वयन शामिल है। यह बैठक केजरीवाल द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में नई गहन देखभाल इकाई (ICU) बेड के लिए 1,200 BiPAP मशीनों की तत्काल खरीद का आदेश दिए जाने के एक दिन बाद बुलाई गई है। राष्ट्रीय राजधानी में 38,501 सक्रिय कोविड मामले हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि BiPAP मशीनों को नामांकन के आधार पर वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) से तुरंत खरीदा जाएगा। दिल्ली सरकार ने 42 निजी अस्पतालों को भी निर्देश दिया कि वे अपने कुल ICU / HDU बिस्तर क्षमता का 80 प्रतिशत तत्काल प्रभाव से कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए आरक्षित करें। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं इस संबंध में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अनुसार बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 38,501 सक्रिय कोविड मामले है। वहीं अब तक 4,93,419 रिकवरी केस और 8,621 मौतें हुई हैं।

Posted By: Shweta Mishra