यूनिर्सिटी की पर्वेश परीक्षा समिति ने शनिवार को काॅलेजों में डायरेक्ट एडमिशन लेने की परमीशन दे दी है...


GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी की प्रवेश समिति ने शनिवार को संयुक्त स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी बची हुई सीट को भरने के लिए कॉलेज को परमिशन दे दी है। अब कॉलेज अपने स्तर से बची हुई सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन ले सकता है। यह जानकारी देते हुए संयुक्त स्नातक प्रवेश के समन्वयक प्रो। राजवन्त राव ने कहा कि कॉलेज पिछले वर्ष की तरह ही निर्धारित शुल्क जमा कर इच्छुक स्टूडेंट्स का प्रवेश ले सकेंगे। बता दें, इस साल संयुक्त स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में 38 हजार से अधिक कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था। इसके बावजूद कॉलेज में काफी सीटें खाली रह गई थीं। इससे प्रभावित हो रहे कॉलेज लगातार यूनिवर्सिटी से अनुरोध कर रहे थे कि उन्हें अपने स्तर से प्रवेश की अनुमति दे दी जाए। शनिवार को हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में ईडब्ल्यूएस कोटे के ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने आवेदन तो किया था पर समय से प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं कर सके थे उन्हें प्रवेश का एक अवसर और दिया जाए। इस कोटे में अभी भी कई सीटें खाली हैं। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो। हरिशरण, प्रवेश समन्वयक प्रो। राजवन्त राव, कुलसचिव डॉ। ओमप्रकाश, परीक्षा नियंत्रक डॉ। अमरेंद्र सिंह सहित विभिन्न संकाय के अधिष्ठाता उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive