- दो दिन मिलेगा आपत्ति दर्ज कराने का मौका

- इसके बाद एक हफ्ते में जारी हो जाएगा रिजल्ट

GORAKHPUR: गोरखपुर यूनिवर्सिटी एंट्रेंस व्यवस्था को लगातार पारदर्शी और बेहतर बनाने में लगा हुआ है. जहां उन्होंने ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम कराकर इसकी शुचिता को बेहतर बनाने की कोशिश की है, तो वहीं दूसरी ओर अब एंट्रेंस के दिन ही आंसर की जारी कर उन्होंने एक नया रिकॉर्ड कायम करने की पहल की है. मंगलवार को हुए एंट्रेंस की आंसर की यूनिवर्सिटी ने देर शाम जारी कर दी. कैंडिडेट्स खुद को मिली कार्बन कॉपी से इसका मिलान कर सकते हैं और इस बात को कंफर्म कर सकते हैं कि उन्होंने जो सवाल किए हैं, वह सही हैं या नहीं. अब उन्हें इस बात की भी टेंशन नहीं होगी कि कहां से वेरिफाई करें कि कितने सवाल सही हैं.

2 दिन तक कर सकते हैं आपत्तियां

यूनिवर्सिटी ने जहां जल्दी से आंसर-की जारी की है, तो वहीं कैंडिडेट्स को भी मौका दिया है कि अगर उन्हें कोई सवाल गलत मिला है, या वह समझते हैं कि उसका जवाब गलत है, तो प्रूफ के साथ वह आंसर की जारी होने के दो दिनों तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए जहां यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में बने एडमिशन सेल में लिखित आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है, तो वहीं दूसरी ओर मेल आईडी objection.ddujet@gmail.com पर भी ईमेल कर सकते हैं. एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो. राजवंत राव ने बताया कि 11 जून को हुए एंट्रेंस की आपत्तियां 13 जून तक स्वीकार की जाएंगी. वहीं 12 जून को होने वाले एग्जाम के लिए 14 जून तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं.

Posted By: Syed Saim Rauf