एबी ने 59 गेंद पर खेली गयी 133 रन की यादगार पारी की बदौलत आरसीबी ने मुंबई इंडियन को 39 रन से हरा कर उसके टॉप फोर मे पहुंचने के सपनों को और मुश्किल कर दिया है.

एबी डिविलियर्स द्वारा रविवार को वानखेड़े की सपाट पिच पर खेली गई आइपीएल-8 की सबसे धमाकेदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 39 रन से हराते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा. डिविलियर्स के 59 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 133 रन और कप्तान कोहली के नाबाद 82 रन की पारी की बदौलत बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मौजूदा सत्र के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम अपना पूरा जोर लगाने के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 196 रन तक ही पहुंच सकी.
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी बेंगलुरु ने चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर क्रिस गेल का विकेट गंवा दिया. मुंबई टीम में वापसी कर रहे मलिंगा ने उन्हें पवेलियन भेजा. मलिंगा ने अगली पांच गेंदों पर डिविलियर्स को एक भी रन बनाने नहीं दिया. मुंबई की यह अच्छी शुरुआत थी. पांच ओवर में केवल 29 रन ही बने थे. उत्साहित कप्तान रोहित ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में स्पिनर सुचित को गेंद थमा दी, जिनकी दो लगातार गेंदों पर चौके लगाकर शुरुआत में थोड़े असहज नजर आ रहे डिविलियर्स ने अपने हाथ खोले.
 
47 गेंदो में बना शतक

इसके बाद आठवें ओवर में हरभजन पर चौका और फिर छक्का लगाने के साथ डिविलियर्स अपने रौद्र रूप में आ गए. फिर तो उन्होंने हर गेंदबाज की अच्छी खबर ली और मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए और देखते-देखते 29 गेंदों पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. यहां से अगले 50 रन बनाने के लिए उन्होंने केवल 18 गेंदों का सामना किया और कुल 47 गेंद पर आइपीएल में अपना दूसरा शतक पूरा किया.
 
कोहली रहे साथ साथ
दूसरे छोर पर खड़े कोहली भी रुक-रुक कर बड़े शॉट खेलते रहे. 39 गेंद पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. दोनों ने मिलकर आखिरी दस ओवरों में 147 रन जोडक़र जीत की नींव डाल दी. बेंगलुरु के बल्लेबाजों को कई जीवनदान भी मिले. तीसरे ओवर में ही रोहित शर्मा ने क्रिस गेल का कैच टपकाया, इसकी अगली ही गेंद पर स्लिप में हरभजन सिंह ने कोहली का कैच छोड़ दिया.
 
लिंडल-पोलार्ड ने की मैच को पलटने की कोशिश
बोर्ड पर बड़ा लक्ष्य होने के कारण माना जाने लगा था कि मुंबई को बड़ी हार मिलेगी, लेकिन लिंडल सिमंस (नाबाद 68) और कीरोन पोलार्ड (49) ने पलटवार करते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए. दोनों ने 37 गेंद पर 70 रन जोडक़र  बेंगलुरु के खेमे में खलबली मचा दी, लेकिन पोलार्ड के आउट होने के साथ मुंबई की जीत की छोटी से उम्मीद भी लगभग समाप्त हो गई.  
ये हैं मैच के हाई प्वाइंट
विराट और डिविलियर्स ने 101 गेंदों में 215 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. आइपीएल इतिहास की यह सबसे बड़ी साझेदारी है.
आखिरी 5 ओवरों में बेंगलुरु ने 88 रन जोड़े. इससे पहले 2013 में आखिरी के 5 ओवरों में चेन्नई ने सनराइजर्स के खिलाफ 87 रन बनाए थे.
मौजूदा सत्र में एक पारी में सबसे ज्यादा रन (नाबाद 133) बनाने वाले बल्लेबाज बने डिविलियर्स. इससे पहले यह रिकॉर्ड उनकी ही टीम के साथी क्रिस गेल (117) के नाम था.
अपनी नाबाद 82 रनों की पारी से विराट आइपीएल इतिहास में तीन हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए.  
डिविलियर्स ने अपनी शतकीय पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में चार हजार रन भी पूरे किए.

 

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth