हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कोरोना सी पीड़िित एक व्‍यक्ति की मौत के बाद उसके शव को कूड़ा गाड़ी में शमशान घाट तक ले जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने घटना की जांच का आदेश दे दिया है।

शिमला (पीटीआई)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने उस मामले में जांच का आदेश दिया है, जिसमें दावा किया गया है कि राज्‍य के सोलन जिले में एक COVID -19 पीड़ित के शव को कचरा उठाने वाले वाहन में शमशान ले जाया गया था। गुरुवार को यहां मीडिया से बात करते हुए, सीएम ने कहा कि उन्होंने सोलन के डिप्‍टी कमिश्‍नर केसी चमन को कहा कि इस मामले में जांच करें और इसकी रिपोर्ट मुझे दें।

पीडि़त व्‍यक्ति के भाई ने बताया पूरा मामला

यह पूरा मामला उस वक्‍त सामने आया जअकि कृष्ण टिंकू द्वारा पत्रकारों को बताया गया कि ईएसआई बद्दी अस्पताल में मौत के 24 घंटे बाद उनके भाई का शव उन्हें सौंप दिया गया था। उन्‍होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने शव को कचरा उठाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली में शमशान घाट मिजवाया।

टिंकू ने बताया कि उनका 54 वर्षीय भाई अर्की का निवासी था और वो कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव हुआ था। इसके बाद, मेरे भाई को बद्दी के काठा में ईएसआई अस्पताल को रेफर किया गया जहां वायरस के असर से उन्‍होंने दम तोड़ दिया।

Posted By: Chandramohan Mishra