ऑनलाइन आवेदन में फीस जमा करने की समय सीमा समाप्त

आखिरी दिन तक कुल 4,45,790 अभ्यर्थियों ने जमा की फीस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया रविवार की शाम छह बजे समाप्त हो गई। हाईकोर्ट के निर्णय के बाद दो दिनों के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तिथि के बाद रविवार की शाम छह बजे तक आनलाइन फीस जमा करने का समय अभ्यर्थियों को दिया गया था। रविवार की शाम छह बजे तक कुल 4,45,790 अभ्यर्थियों ने फीस डिपाजिट की। ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों संख्या करीब 5,05,000 तक पहुंची थी। पिछली बार आयोजित लिखित परीक्षा में करीब सवा लाख अभ्यर्थी ही आवेदन किए थे।

कम होगी अभ्यर्थियों की संख्या

सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति लिए जनवरी में होने वाली लिखित परीक्षा के लिए हुए आवेदन में अभी अभ्यर्थियों की संख्या कम होने की पूरी उम्मीद है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार को आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के फार्म की स्कैनिंग होगी। इसमें एक से अधिक फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों के एक्स्ट्रा भरे फार्म को निरस्त किया जाएगा। ऐसे में पांच से दस हजार के करीब आवेदन निरस्त हो सकते हैं। उन्होंने इस बार अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने के पीछे बीएड वालों को प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने की मिली अनुमति को बताया। बताया कि सोमवार शाम तक लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की फाइनल सूची तैयार हो जाएगी।

Posted By: Inextlive