सभी सेंटर्स कुछ कापियां शेष, रविवार को जांची जाएंगी कापियां

चारों सेंटर्स को मिलाकर तकरीबन 98 फीसदी मूल्यांकन पूरा

Meerut। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का काम शनिवार को पूरा नहीं हो सका। अब परीक्षक रविवार तक मूल्यांकन का शेष काम निपटाएंगे। चारों सेंटर्स को मिलाकर करीब 98 प्रतिशत मूल्यांकन हाे सका है।

रविवार को जांचेंगे कापियां

डीएन इंटर कॉलेज, राम सहाय इंटर कॉलेज, जीआईसी और के.के इंटर कॉलेज में मूल्यांकन के लिए 31 मार्च तक का समय निर्धारित था। परीक्षकों की कमी के चलते हर सेंटर पर कुछ कापियां शेष रह गई हैं। इन कापियों को जांचने के लिए शिक्षक रविवार को भी मूल्यांकन कार्य करेंगे।

कापियां जांचने का काम लगभग पूरा हो चुका है। कुछ ही कापियां जांचने के लिए शेष रह गई हैं। यह काम भी रविवार को पूरा करा लिया जाएगा।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस, मेरठ

Posted By: Inextlive