साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्‍लेबाज डीन एल्‍गर ने टेस्‍ट मैच में नया कारनामा कर दिया। एल्‍गर किसी टेस्‍ट की एक पारी में सबसे ज्‍यादा बार 'बैट कैरी' करने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। आइए जानें क्‍या होता है ये और कितने भारतीयों ने किया है ऐसा....


एल्गर ने रिकॉर्ड तीसरी बार किया 'बैट कैरी'ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में प्रोटियाज टीम के ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर ने बेहतरीन नाबाद 141 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर प्रोटियाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 311 रन बनाए। एल्गर की ये पारी उनके लिए बेहद खास बन गई क्योंकि वो दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार बैट कैरी किया है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज की बराबरी की एल्गर ने


डीन एल्गर तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपन किया और आखिर तक नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 141 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। एल्गर ने 284 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और एक छक्का इस पारी में लगाया। ये पारी उनके लिए खास इसलिए बन गई क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में वो तीसरी बार बैट कैरी करने में सफल रहे। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेंस के नाम पर था। अब एल्गर ने इसकी बराबरी कर ली है। अब एल्गर दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार बैट कैरी किया है। ये टेस्ट क्रिकेट में एल्गर का 11वां शतक था।  सबसे ज्यादा बार 'बैट कैरी' करने वाले दुनिया के 5 बल्लेबाज :Dean Elgar (SA)           : 3 बारDesmond Haynes (WI) : 3 बारBill Woodfull (AUS)       : 2 बारLen Hutton (ENG)         : 2 बारGlenn Turner (NZ)        : 2 बारBill Lawry (AUS)           : 2 बारक्या होता है 'बैट कैरी' करना :Carry the bat जिसे हिंदी में 'बैट कैरी' करना कहते हैं, एक क्रिकेट टर्म है। जो खासतौर से ओपनर बल्लेबाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका मतलब होता है कि किसी एक पारी में पहली बार से लेकर आखिरी बॉल तक क्रीज पर रहने वाला बल्लेबाज जोकि बिना आउट हुए वापस पवेलियन जाता है तो उसे 'बैट कैरी' करना कहते हैं। वनडे में ऐसा तो बहुत बल्लेबाजों ने किया है, मगर टेस्ट में यह खास मुकाम हासिल करना काफी बड़ी बात है।सचिन को छोड, इन 4 भारतीयों ने किया हैभारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने पूरे करियर में कभी 'बैट कैरी' नहीं कर पाए। भारत की तरफ से सिर्फ चार बल्लेबाजों ने ऐसा किया है वो भी सिर्फ 1-1 बार। 1. सुनील गावस्कर : साल 19832. वीरेंद्र सहवाग : साल 20083. राहुल द्रविड़ : साल 2011

4. चेतेश्वर पुजारा : साल 2015

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari