--सोनभद्र से राखी बंधवाकर कानपुर लौटते समय अटसराय के पास हाइवे पर हादसा

प्रतापगढ़ में सीडीओ के पद पर तैनात हैं अभिरल के पिता

KAUSHAMBI: सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसराय गांव के पास हाइवे पर सोमवार की भोर एक नीली बत्ती लगी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में प्रतापगढ़ के सीडीओ के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही सीडीओ परिजनों समेत घटनास्थल पर पहुंच गए।

बहन के घर से लौट रहा था

अंबेडकर नगर जनपद के जहांगीरगंज थानांतर्गत फतेहपुर निवासी आरएस मौर्य प्रतापगढ़ जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी बेटे अविरल मौर्य के साथ कानपुर में रहती हैं। अविरल कानपुर में ही इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। रक्षाबंधन पर वह अपनी बहन की ससुराल सोनभद्र राखी बंधाने गया था। सोमवार की भोर वह सोनभद्र से नीली बत्ती लगी कार से लौट रहा था। अविरल स्वयं गाड़ी चला रहा था। वे जैसे ही अटसराय गांव के समीप पहुंचा, अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में अविरल के सिर में गंभीर चोटें आईं। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। टकराने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना सैनी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस के साथ एसडीएम सिराथू बीआर मिश्र, तहसीलदार सुनील कुमार यादव पहुंचे। मृतक के पिता सीडीओ आरएस मौर्य भी प्रतापगढ़ से घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। सूचना मिलने पर एएसपी एके सिन्हा भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पीडि़त सीडीओ आरएस मौर्य को ढांढस बंधाया।

Posted By: Inextlive