- सड़क निर्माण के दौरान काटे जा रहे पेड़ से हुआ हादसा

- बाइक से भाई के साथ जा रही थीं, भाई की हालत नाजुक

GORAKHPUR: गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर गगहा के कलहा गांव के पास रविवार शाम भाई के बेटे की खुशियां मनाकर ससुराल लौट रहीं दो सगी बहनों की पेड़ से दबने से मौत हो गई। वहीं हादसे में बाइक सवार चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के पीछे वन निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

चल रहा था पेड़ काटने का काम

गोरखपुर-वाराणसी मार्ग निर्माण को सड़क के दोनों किनारों पर पेड़ काटने का काम चल रहा है। एनएच की ओर से वन निगम को पेड़ काटने का काम दिया गया है। रविवार को इसी दौरान हुई लापरवाही ने दो बहनों की जान ले ली। अतायर गांव के रामप्रीत मौर्या की बेटी मीरन (28) व राधा (26) के भाई दयाशंकर को बेटा हुआ है। भाई के बेटे को देखने दोनों बहनें मायके आईं थी। रविवार शाम चचेरे भाई अमन के साथ बाइक से दोनों हाटा बाजार जा रही थीं। जहां से उन्हें अपने-अपने ससुराल जाना था। रास्ते में कलहा गांव के पास पेड़ कट रहा था तभी जेसीबी की रस्सी से पेड़ छूट गया और बाइक पर जा गिरा। हादसे में मीरन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं भाई और राधा घायल हो गए। हादसा देख स्थानीय लोग एकत्र हो गए और पेड़ उठाने की कोशिश की लेकिन पेड़ भारी होने की वजह से हाथ से छूट गया और राधा के ऊपर दोबारा गिरा जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे सीओ बांसगांव और पुलिस ने घायल भाई अमन को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Posted By: Inextlive