सरूरपुर : फसल की बर्बादी को देखकर दिमाग की नस फटने के बाद उपचाराधीन वृद्ध किसान की बुधवार को मौत हो गई. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. जिस पर परिजनों ने मामले की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी. हालांकि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. बाद में परिजनों ने मृतक के शव को बिना पीएम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया.

जानकारी के अनुसार सरूरपुर गांव में गत 29 अप्रैल को किसान कृष्णपाल पुत्र कवलसिंह (65) वर्ष खेत पर फसल को देखने गया था. जहां उसने गेहूं की फसल को बर्बाद होते हुए देखा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसे परिजनों ने मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बताया कि किसान के दिमाग की नस फट गई है. वहीं बुधवार को उपचार कि दौरान वृद्ध किसान की मौत हो गई. जिससे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं किसान की मौत की सूचना परिजनों ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी. लेकिन आरोप है कि सूचना के बावजूद कोई भी अधिकारी गांव में नहीं पहुंचा. जिसके बाद दुखी परिवार ने किसान के शव का बिना पीएम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया. इस बारे में परिजनों ने बताया कि गेहूं की फसल बोने से पूर्व खेत में खड़ी गन्ने की फसल भी जल कर उसका नुकसान हो गया था. जबकि अब लगभग 12 बीघे गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गई. उधर, इस बारे में एसडीएम सरधना शिव कुमार ने बताया कि किसान की मौत के बारे में उन्हें जानकारी नही हैं. वह किसी को भेजकर किसान की मौत के बारे में जानकारी कराएंगें.

Posted By: Lekhchand Singh