संगम स्नान करते समय अरैल घाट पर प्रतियोगी छात्र की डूबने से मौत

दोस्तों ने दी पुलिस को सूचना, कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया गया शव

ALLAHABAD: दोस्तों के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर संगम स्नान करने गए प्रतियोगी छात्र रविकांत यादव की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। चीख पुकार सुन कर स्थानीय मल्लाह व जल पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया। दारागंज पुलिस ने घटना की खबर उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन संगम तट पहुंचे।

अल्लापुर में रहता था छात्र

आजमगढ़ जनपद के रानी का सराय थाना क्षेत्र स्थित घाटीपट्टी गांव निवासी रामश्रेय यादव किसान हैं। उनके तीन बेटों में रविकांत दूसरे नंबर का था। वह कुछ साल पहले यहां अल्लापुर में किराए पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ एक निजी कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई करता था। शनिवार की सुबह रविकांत दोस्त आशीष, रिंकू व राकेश के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने संगम गया था। सभी किला घाट से नाव के जरिए अरैल घाट पर पहुंचे और स्नान करने लगे। रविकांत अचानक गहरे पानी में डूबने लगा। उसकी चीख सुन उसे बचाने के लिए साथ रहे दोस्त नाविक भी पानी में कूद पड़ा। तब तक वह गहरे पानी में समा चुका था। उसके दोस्तों की सूचना पर दारागंज के साथ ही जल पुलिस व गोताखोर एवं स्थानीय मल्लाह मौके पर पहुंचे। काफी तलाश के बाद गोताखोरों ने उसकी लाश बरामद की। उसके शव को देखते ही साथी रोने लगे। खबर मिलते ही उसकी मां प्रेमा देवी बदहवास हो गई।

रविकांत की मौत गहरे पानी में डूबने से हुई है। शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कमलेश कुमार, इंस्पेक्टर दारागंज

Posted By: Inextlive