केरल में निपाह वायरस की वजह से लोगों के मरने का सिलसिला जारी है। हाल ही में इसकी वजह से दो आैर लोगों ने दम तोड़ दिया है। वायरस से मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गर्इ है।

खतरनाक निपाह वायरस की पुष्टि हुई थी
कोझिकोड  (केर) (पीटीआई) । केरल में बीते कई दिनों से निपाह वायरस का कहर बरस रहा है। इसकी वजह से यहां पर सैकड़ों संदिग्ध लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं कल यहां अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मधुसूदन और अखिल ने दम तोड़ दिया है। ऐसे में निपाह वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा अब तक 15  हो गया है। इस संबंध में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल (केएमसीएच) के अधिकारियों का कहना है कि हाल ही में करसरी के रहने वाले  28 वर्षीय अखिल में इस खतरनाक निपाह वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से इनका 2 9 मई से केएमसीएच में ही  उपचार किया जा रहा था।  इस दौरान कल रात अखिल का निधन हो गया।
मधुसूदन सीनियर सुप्रिंटेंडेंट के पद पर थे
वहीं हाल ही में इसकी जद में 55 साल के  मधुसूदन आ गए थे। मधुसूदन का नेल्लिकोदे  जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज हो राह था। उन्होंने भी कल उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। मधुसूदन कोझिकोड डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सीनियर सुप्रिंटेंडेंट के पद पर तैनात थे।इस वायरस को लेकर अभी तक हुई जांचों में जांचकर्ताओं ने पाया है कि निपाह वायरस जानवरों और पीड़ित मनुष्यों के जरिये फैलता है।हालांकि मूल रूप से यह बीमारी एक ऐसे वायरस से होती है जोकि फ्रूट बैट यानि एक प्रजाति के चमगादड़ द्वारा फैलाया जाता है। सबसे पहले 1998 में मलेशिया के निपाह नाम के कस्बे में यह वायरस सुअर के जरिये फैला था और इसने कई लोगों मौत हुई थी।

निपाह वायरस ने ली 13 लोगों की जान : केरल में सैकड़ों संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती, पांच पीड़ित भेजे गए दिल्ली

केरल का मौसम तो हो गया सुहाना, जानें आपके राज्य में मानसून कब देगा दस्तक

Posted By: Shweta Mishra