फ्लोरिडा में माइकल तूफान से अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 100 से अधिक लोग लापता हैं।

पनामा सिटी बीच, फ्ला (रॉयटर्स)। फ्लोरिडा में माइकल तूफान से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एक हफ्ते के भीतर फ्लोरिडा के पैनहैंडल और अन्य आपदा प्रभावित इलाकों से 27 मृत शरीरों को खोज निकाला है। ह्यूस्टन स्थित क्रॉडसोर्स रेस्क्यू के सह-संस्थापक मैथ्यू मार्चेटी ने बताया कि सैकड़ो बचावकर्मी प्रभावित लोगों की मदद करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में फिलहाल फोन की सेवा बंद है, सेवा चालू होने के बाद मौतों की संख्या बढ़ सकती है।
बचावकर्मियों की टीम कर रही है लापता लोगों की तलाश
मार्चेटी ने कहा कि बचावकर्मियों की टीम फ्लोरिडा में 1,135 से अधिक लोगों की तलाश कर रही है, जिन्होंने मित्रों और परिवार के साथ संपर्क खो दिया है। हालांकि, फ्लोरिडा के अधिकारियों ने यह जानकारी नहीं दी है कि इस आपदा के चलते कितने लोग लापता हुए हैं। बता दें कि माइकल तूफान पिछले बुधवार को 155 मील प्रति घंटे (250 किमी प्रति घंटा) की रफ्तार वाले हवाओं के साथ फ्लोरिडा के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में प्रवेश किया था, जिसके चलते समुद्री जल का स्तर बढ़ा गया और कई इमारतें ध्वस्त हो गईं। अधिकारियों के मुताबिक, आपदा प्रभावित लोगों को सरकारी आश्रयों में रखा गया है।

अमेरिका में तबाही मचाने के लिए 'माइकल' तूफान ने दी दस्तक, अब तक छह लोगों की मौत

नासा ने बनाया तूफानों को खोजने वाला हाईटेक सेटेलाइट सिस्टम, दुनिया के लिए यूं बनेगा वरदान

Posted By: Mukul Kumar