सोमालिया के एक होटल में आत्मघाती हमला किया गया। इस हमले में 39 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 अन्य लोग घायल हुए हैं।

मोगदिशु (रॉयटर्स)। सोमालिया के सहफी होटल में कुछ आत्मघाती हमलावर और बंदूकधारियों ने शुक्रवार को हमला कर दिया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस भयानक हमले में 39 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि सोमालिया में शुक्रवार को कुल तीन बम विस्फोट किये गए, पहले बम से भरे दो कारों के जरिये आत्मघाती हमला किया गया। इसके बाद एक बम तीन पहिया वाहन में फिट किया गया था, जो होटल के पास लोगों से भरी सड़क पर विस्फोट हुआ। आत्मघाती हमले के बाद सहफी होटल और सीआईडी ​​कार्यालय के गार्डों ने भी बचाव के लिए गोलीबारी शुरू कर दी।
आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
शहर के एक पुलिस अधिकारी मोहम्मद हुसैन ने कहा, 'शुक्रवार को हुए विस्फोटों में 39 नागरिक मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए।' उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग लापता है। सोमालिया के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के मुख्यालय के पास स्थित होटल सहफी पर किये गए हमले की जिम्मेदारी अल कायदा के साथ जुड़े आतंकवादी इस्लामवादी समूह अल शबाब ने ली है। बता दें कि 1990 के बाद सोमालिया में अब तक ऐसे कई बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं, जिसकी जिम्मेदारी इस्लामवादी समूह अल शबाब ने ली है।

अफगानिस्तान में सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश, 25 बड़े अधिकारियों की मौत

अफगानी नेता का आरोप, पाकिस्तान अभी भी कर रहा तालिबान को सपोर्ट

Posted By: Mukul Kumar