सोमालिया में बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें दो पत्रकारों समेत 26 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आतंकी विस्फोटकों से लदी गाड़ी लेकर होटल में घुस गया था।


मोगादिशू (रॉयटर्स)। दक्षिणी सोमालिया में शुक्रवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें दो पत्रकारों समेत 26 लोगों की मौत हो गई। किसमायो शहर स्थित होटल में हुए इस आत्मघाती हमले में 30 लोग घायल भी हुए हैं। हमले के वक्त कई नेता और व्यापारी होटल में मौजूद थे। आतंकी संगठन अल- शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अल-कायदा से जुड़े इस समूह ने यहां पहले भी कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है। 2011 में इसे राजधानी मोगादिशू से खदेड़ दिया गया था। हालांकि, देश के ग्रामीण इलाकों में यह संगठन अब भी सक्रिय हैं। अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार को मेदिना होटल में आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी घुसा दी थी। उसके पीछे हथियारों से लैस कई बंदूकधारी अंधाधुंध गोलियां बरसाते हुए होटल में घुस गए थे। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में कार बम से किया धमाका, नौ लोगों की मौत और कई घायल
चार आतंकियों को मार गिराया गया


सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान हमले में शामिल सभी चार आतंकियों को मार गिराया गया। सुरक्षा अधिकारी मुहम्मद अब्दीवेली ने कहा कि स्थिति अब काबू में है लेकिन मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। प्रत्यक्षदर्शी हुसैन मुख्तार के अनुसार हमला भयावह था। गोलियों की आवाज सुनते ही होटल के आसपास मौजूद इमारतों से भी लोग भागने लगे थे। हमले में स्थानीय पत्रकार मुहम्मद साहल के साथ ही सोमालिया मूल की कनाडाई पत्रकार व कार्यकर्ता होदान नलायेह व उनके पति की भी मौत हो गई। सोमालिया के पत्रकार संगठन ने दोनों की मौत पर दुख जताया है।

Posted By: Mukul Kumar