- जामिया मीलिया इस्लामिया में हुई अंतर विश्वविद्यालयी डॉ। जाकिर हुसैन मेमोरियल डिबेट

DEHRADUN: दून विश्वविद्यालय ने जामिया मीलिया इस्लामिया में आयोजित राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है। अंतर विश्वविद्यालयी डॉ। जाकिर हुसैन मेमोरियल डिबेट के सांतवें संस्करण में हिंदी, इंग्लिश और उर्दू में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में वर्तमान युवा पीढ़ी नस्लीय या जातिवादी नहीं है पर डिबेट की गई।

प्रतियोगिता में 42 टीमों ने लिया भाग

दून विश्वविद्यालय के उज्जवल शर्मा, बीएससी अर्थशास्त्र तृतीय वर्ष और यशी सिंह बीए जर्मन प्रथम वर्ष ने हिंदी में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं अभिनंदन गर्ग एमए स्पानिश प्रथम वर्ष और आशुतोष श्रीवास्तव बीएससी अर्थशास्त्र प्रथम वर्ष ने अंग्रेजी भाषा में तीसरा स्थान प्राप्त किया। हिंदी में पहला और अंग्रेजी में तीसरा स्थान हासिल होने पर प्रतियोगिता के अंत में दून विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। दून विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति की सदस्य व मीडिया विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर आबशार अब्बासी ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर से 42 टीमों ने भाग लिया। हर दो सदस्यीय टीम को वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष और विपक्ष में बोलने के कहा गया। उत्तराखंड से भी दून विश्वविद्यालय और पंतनगर विश्वविद्यालय सहित कुल चार विश्वविद्यालयों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। ट्रॉफी के अलावा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पांच हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को दो हजार का नकद पुरस्कार भी मिला। ट्रॉफी जीत कर लौटने के बाद छात्रों ने दून विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ। सीएस नौटियाल से मुलाकात की और अपने अनुभव साझा किए।

Posted By: Inextlive