-प्रतियोगिता में कई स्कूलों ने लिया हिस्सा

>DEHRADUN: द एशियन स्कूल के व्हाइट हाउस कोर्ट में वार्षिक अंतरविद्यालयी द एशियन चैलेंज वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 'विभिन्न धर्म तथा जातियों के कारण भारत समान नागरिक संहिता के लिए अभी तैयार नहीं है' विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इसमें मुख्य अतिथि मदनजीत सिंह जुनैजा रहे। हैड गर्ल निकोल ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

निर्णायक मंडल में यह रहे मौजूद

प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य एके दास, उप-प्रधानाचार्य एवीडी थपलियाल अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ईरा चौहान, स्वतंत्र पत्रकार, अंजली नौरियाल, आरके सिंह आईटीबीटी अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष शामिल रहे। चेयरपर्सन सुदिति थपलियाल ने प्रतियोगिता के नियमों के बारे में बताया। प्रतियोगिता में शेरवुड स्कूल नैनीताल, समरवैली स्कूल, सेंट जॉर्जस कॉलेज मसूरी, सेंट जॉसफ एकेडमी, सेंट जूड्स स्कूल देहरादून, द एशियन स्कूल, इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल ग‌र्ल्स स्कूल आदि के स्टूडेंट्स शामिल हुए।

यह स्टूडेंट्स रहे विजयी

प्रतियोगिता में बेस्ट स्पीकर पक्ष शिवांग उनियाल द एशियन स्कूल, देहरादून, बेस्ट स्पीकर विपक्ष में अपूर्व गौरव, विक्रम सिंह, शेरवुड कॉलेज नैनीताल, बेस्ट रीबटल पक्ष में ओजस्विता नेगी सेंट जोसफ एकेडमी देहरादून, बेस्ट रीबटल विपक्ष अपूर्व गौरव विक्रम सिंह शेरवुड कॉलेज नैनीताल, बेस्ट टीम शेरवुड कॉलेज नैनीताल, प्रथम रनरअप ट्रॉफी द एशियन स्कूल देहरादून रहे। ओवरऑल ट्रॉफी एवं पांच हजार रुपये की नकद धनराशि शेरवुड कॉलेज नैनीताल ने जीती।

यह रहे मौजूद

इस मौके पर डायरेक्टर गगनजोत जुनेजा, प्रधानाचार्य एके दास, उप प्रधानाचार्य एवीडी थपलियाल, को-ऑर्डिनेटर मुकेश नागिया, हेडमिस्ट्रैस कल्पना ग्रोवर, विद्यालय के सभी अध्यापक आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive