December 2022 Vrat And Festivals : दिसंबर का महीना साल का आखिरी महीना है। आइए जानें इस महीने के व्रत और त्योहारों के बारे में....


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। December 2022 Vrat And Festivals : दिसंबर के महीने में मोक्षदा एकादशी पड़ रही है। मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि मोक्षदा एकादशी कही जाती है। इसके अलावा संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत और सफला एकादशी व्रत भी पड़ रहे हैं। आइए जानें इस माह के व्रत और त्योहारों के बारे में... दिसंबर 2022 01 दिसंबर . गुरूवार - श्री दुर्गाष्टमी व्रत। 03 दिसंबर . शनिवार - मोक्षदा एकादशी व्रत स्मार्त। 04 दिसंबर . रविवार - मोक्षदा एकादशी व्रत वैष्णव। 05 दिसंबर . सोमवार - सोमवार प्रदोष व्रत। 06 दिसंबर . मंगलवार - पिशाच मोचन चतुर्दशी । 07 दिसंबर . बुधवार - व्रत की पूर्णिमा । श्री विद्या जयन्ती। 08 दिसंबर . गुरूवार - स्नान - दानादि की अग्रहायणी पूर्णिमा। 09 दिसंबर . शुक्रवार - पौष मास कृष्ण पक्षारम्भ।
11 दिसंबर . रविवार - संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत


19 दिसंबर . सोमवार - सफला एकादशी व्रत सबका।20 दिसंबर . मंगलवार - सुरूप द्वादशी व्रत।21 दिसंबर . बुधवार - प्रदोष व्रत। 26 दिसंबर . सोमवार - वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत। 30 दिसंबर . शुक्रवार - श्री दुर्गाष्टमी व्रत। श्री अन्नपूर्णाष्टमी व्रत।

Posted By: Shweta Mishra