इस हफ्ते की शुरूआत धनु संक्रांत से हो रही है। 16 दिसंबर यानी की आज दोपहर 3: 26 बजे से 29 दिनों तक खरमास रहेगा। जानें सप्ताह के बाकी व्रत-त्योहार...


कानपुर। दृग पंचांग के हवाले से जानें इस हफ्ते के सभी वर्त त्योहारों के बारे में। 16 दिसंबर से शुरु हो रहे खरमास...धनु संक्रान्ति16 दिसंबर, 2019, सोमवार- दिनांक 16 दिसंबर 2019,सोमवार से सूर्य की धनु संक्रांति (15 मुहूर्त्ती) एवं सूर्य का मूल नक्षत्र में प्रवेश अर्थात धनु मलमास का आरंभ हो जाएगा जोकि 13 जनवरी 2020 तक रहेगा।इसके बाद खरमास समाप्त हो जाएगा।कालाष्टमी19 दिसंबर, 2019, गुरूवारसफला एकादशी22 दिसंबर& 2019, रविवार- इस साल सफला एकादशी 21 दिसंबर को शाम के समय 5:15 बजे से शुरु हो कर अगले दिन यानी की 22 दिसंबर को 3: 22 बजे समाप्त होगी।Dhanu Sankranti 2019: आज दोपहर 3:26 बजे से बंद हो जाएंगे सभी मांगलिक कार्य, 29 दिन तक खरमास

Posted By: Vandana Sharma