Its is very good time to anounce you that Central Board of Secondary Education students that your 12th Exam Result 2017 Cbse Board result is releasing Now Here as says by the source on its official website. All student can check their result here or you can check here link are given below on official website www.cbse.nic.in cbseresults.nic.in of cbse or you can check here या हम कह सकते है कि cbse के छात्रों के लिए खुशखबरी है। Central Board of Secondary Education 2017 CBSE सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन Cbse.org सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार 28मई 2017 12वीं के सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित हो रहे हैं।

 

परीक्षा परिणाम घोषित हो गया
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के अनुसार हमें ये बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि आज दिंनाक  28मई 2017 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की वर्ष 2017 परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। जिससे आज 12वीं के सभी स्टूडेंट के चिंता की घड़ी समाप्त हो गई है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स इस एग्जॉम में शामिल हुए थे वह Central Board of Secondary Education की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इतना ही नहीं छात्रों को यह भी सलाह दी जाती है Central Board of Secondary Education का परीक्षा परिणाम 2017, सम्पूर्ण विवरण के साथ वेबसाइट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा आप नीचे दिए नोट्स को पढ़ कर पता कर पायेगे की अपना रिजल्ट कैसे देखें| 

Central Board of Secondary 2017 CBSE: बेहतर रिजल्ट देने का प्रयास 
Central Board of Secondary (CBSE) ने अपनी परीक्षा प्रणाली में बदलाव कर बेहतर रिजल्ट देने का प्रयास किया है।  
शिक्षा जगत के विशेषज्ञों का मानना है कि सीबीएसई परीक्षा परिणाम आज 28मई  2017 को घोषित किया। सीबीएसई परीक्षा परिणाम 2017 सम्पूर्ण विवरण के साथ हमारी वेबसाइट http://cbse12.jagranjosh.com पर देखे जा सकते हैं। 


कैसा था  CBSE results 2016
इस साल बारहवीं में 10,98,981 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसदी ज्यादा थी। बीते साल 12वीं की परीक्षा में करीब 10,65,179 छात्र पंजीकृत हुए थे। ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 83.05% रहा है। इसमें 88.58% गर्ल्स और 78.85% ब्वॉयज रहे।  पिछले वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा में लाखो छात्र उपस्थित हुए थे। शैक्षिक विशेषज्ञों को वर्ष 2017 के लिए उपरोक्त संख्या में वृद्धि की बहुत आशा है। सीबीएसई परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाता है।  

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra