--Government पर Transfer Policy की अनदेखी करने का लगाया आरोप

VARANASI

मनमाने तरीके से ट्रांसफर किए जाने के विरोध में गैरशैक्षिक कर्मचारी बुधवार को दोपहर बाद बेमियादी स्ट्राइक पर चले गए। वहीं ख्भ् अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश होने के कारण ख्म् अगस्त से आंदोलन तेज करने का डिसीजन लिया गया है। प्रांतीय नेतृत्व के फैसले के बाद यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन बेमियादी हड़ताल पर जाने का एलान किया है। इस क्रम में एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जेडी कार्यालय में मीटिंग हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि गवर्नमेंट ट्रांसफर पॉलिसी की अनदेखी कर रही है। कर्मचारियों का उत्पीड़न करने के लिए मनमाने तरीके से ट्रांसफर किया जा रहा है। ऐसे में आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। आंदोलन के क्रम में ख्म् अगस्त को कर्मचारियों ने डीआईओएस ऑफिस पर धरना देने का डिसीजन लिया। दूसरी ओर बुधवार को बीएसए ऑफिस पर प्रतीकात्मक प्रदर्शन भी किया। मीटिंग में जनपदीय सचिव सुभाष सिंह, विशाल ल्यूक, कुंदन सिन्हा, अरविंद सिंह, विंध्याचल, राजकुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Posted By: Inextlive