As the glittering festival is to arrive soon know about some mind blowing hanging lamps and dress lamps which would certainly let you lighten up your home in a unique way this Diwali.

अगर रूम में टेबल लैंप्स रखने की परफेक्ट जगह ना मिल रही तो फिक्र ना करें, हैंगिंग लैम्प का ऑप्शन आपके लिए खुला है.
Speciality- ये देखने में खूबसूरत भी लगते हैं और बहुत ज्यादा स्पेस भी ऑक्यूपाई नहीं करते. डायरेक्ट और इनडायरेक्ट, दोनों ही तरह की लाइटिंग की वजह से ये होम डेकोर को एक अलग लुक देते हैं.

Types of hanging lamps

Pendant lamps- ये पेंडुलम टाइप के होते हैं, जो एक सिंगल वायर से लटके होते हैं. Open lamps- ये लैम्प डायरेक्ट लाइट के लिए होते हैं इसलिए ये नीचे की तरफ से खुले होते हैं.Closed lamps- ये पूरी तरह से कवर्ड हेाते हैं पर इनमें हल्की रोशनी की जगह होती है. डिम लाइट के एंबियंस के लिए ये परफेक्ट होते हैं.


Dress lamps
आपका घर अगर स्पेशियस है तो लैम्प की एक बिल्कुल डिफरेंट वैराइटी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं जो ड्रेस लैम्प्स के नाम से जाने जाते हैं.
Speciality- ये साइज में काफी बड़े होते हैं और अलग-अलग तरह की ड्रेसेज के शेप में होते हैं जैसे स्कर्ट, फ्रॉक, गाउन, शर्ट, जींस वगैरह.
Varieties- ये या तो फैब्रिक से बने होते हैं या फिर प्लास्टिक मटीरियल से पर इनकी कुछ एक वैराइटी तो बीड्स और लेस वर्क से एंबैलिश्ड भी होती हैं.
Place them here- वैसे तो ये आपके लिविंग रूम के लिए आइडियल होंगे फिर भी स्पेस के अकॉर्डिंग आप इन्हें अपने बेड रूम में भी रख सकते हैं.
Use hanging lamps this way

हैंगिंग लैम्प्स सिर्फ डेकोरेटिव के तौर पर ही काम नहीं करते बल्कि इनकी पर्टिकुलर यूटिलिटी भी है. इन जगहों पर आप इन्हें इस तरह यूज कर सकते हैं.बेड की साइड टेबल पर अगर जगह ना हो तो बेड के ऊपर और पीछे की तरफ सीलिंग से लटकता हुआ एक छोटा हैंगिंग लैम्प लगवा सकते हैं. इसे आप बेड के  दोनों साइड भी लगवा सकते हैं. ड्राइंग रूम में इसे कॉर्नर्स या सोफे के साइड पर लगवाना ठीक रहेगा.डाइनिंग टेबल के ऊपर एक बड़ा सा हैंगिंग लैम्प या फिर छोटे-छोटे चार या पांच लैम्प्स लगाना काफी क्लासिक लगेगा. 

Posted By: Surabhi Yadav