- रंग बिरंगी झालरों से रोशन हुए मेट्रो स्टेशन

- सजावट देखने स्टेशनों पर जुट रही भारी भीड़

- स्मार्ट कार्ड खरीदने के लिए लोग बेकरार

- 200 और 350 रुपये का टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड

- टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड पर मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं

- मेट्रो में सफर को लखनवाइट्स पूरी तरह तैयार

मवैया पुल पर बने स्पैन के नीचे लगी लाइटों से जगमगा रहा है आस-पास का इलाका

LUCKNOW:

आखिर वह घड़ी आ ही गई जिसका इंतजार लखनवाइट्स तीन साल से कर रहे थे। राजधानी में मेट्रो का उद्घाटन मंगलवार को होना है। जबकि बुधवार से इसके दरवाजे पब्लिक के लिए खुल जाएंगे। उद्घाटन के लिए लिए लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेट्रो में सफर करने के लिए पब्लिक ने भी स्मार्ट कार्ड खरीद लिए हैं।

सभी का रखा ध्यान

खास बात यह है कि जिन यात्रियों को मेट्रो में एक दिन में कई बार सफर करना है, एलएमआरसी ने उनका भी ख्याल रखा है। उनकी जेब पर अधिक बोझ न पड़े इसके लिए एलएमआरसी ने ऐसे यात्रियों के लिए टूरिस्ट कार्ड की व्यवस्था की है। 200 रुपए के टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड पर एक दिन में अनलिमिटेड यात्राएं की जा सकेंगी।

350 रुपये का कार्ड

- ट्रेन में चढ़ने से पहले दरवाजे और प्लेटफार्म के बीच बने गैप का ध्यान रखें।

- प्लेटफार्म पर लिखे आदेशों का ध्यान रखें। प्लेटफार्म पर तैनात सहायक की मदद भी ट्रेन में चढ़ने के लिए ले सकते हैं।

- चढ़ने से पहले ट्रेन से उतरने वालों को रास्ता दें।

- ट्रेन आने का समय स्टेशन पर बने स्पेशल साइन बोर्ड पर चेक करें।

- ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय धक्का-मुक्की ना करें।

- दरवाजे के सामने ना खड़े हों।

- दरवाजे बंद होने के बाद ट्रेन का दरवाजा खोलने की कोशिश ना करे। साथ ही दरवाजा बंद हो रहा हो तो ट्रेन में न चढ़ें।

चार तक यहां पर मिलेंगे गो स्मार्ट कार्ड

- लखनऊ मेट्रो ऑफिस, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, विपिन खंड, गोमती नगर।

- ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन, जी एवं सी लिफ्ट के करीब, भूतल पर।

- चारबाग मेट्रो स्टेशन, ग्राउंड लेवल, बाहर शटर की ओर।

-एचडीएफसी बैंक लि., नाका हिंडोला शाखा, होटल दयाल बिल्डिंग, 76/13, गुरुद्वारा रोड, थाना नाका हिंडोला

- एचडीएफसी। बैंक, भूतल, 56 एवं 57, चंदर नगर, आलमबाग

सफर को तैयार लखनवाइट्स

स्मार्ट कार्डो की बिक्री तेजी से हो रही है। सभी मेट्रो में सफर करने को बेताब हैं। सभी इस यादगार पल का हिस्सा बनना चाहते हैं।

मेट्रो का निर्माण तो बहुत दिनों से देख रहा हूं। कम से कम अब हमअयह तो देखेंगे कि अपनी मेट्रो है कैसी। कौन-कौन सी खूबियां हैं, जिसकी तारीफ हो रही है।

सुबहान खान

जब से मेट्रो चलने का ऐलान हुआ, उसी दिन इसमें सफर करने की तैयारी कर ली। ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक मेट्रो में सफर करेंगे। इसकी पूरी तैयारी कर ली है।

गुलशन

दोस्तों के साथ ही पहले दिन ही मेट्रो में सफर करने की तैयारी की है। मेट्रो का संचालन सुबह छह बजे से होना है लेकिन हम शाम को मेट्रो में सफर का आनंद लेंगे।

अनूप शुक्ला

मेट्रो अब शहर की अमानत है। हमें जिस पल का बेसब्री से इंतजार था, वह अब आ गया है। मेट्रो सफर की पूरी तैयारी कर ली है। मैंने तो कार्ड भी बनवा लिया है।

आरिफ खान

एक अन्य टूरिस्ट कार्ड 350 रुपए में उपलब्ध है। इस कार्ड का उपयोग कर यात्री तीन दिन तक मेट्रो में अनलिमिटेड यात्रा कर सकता है। जबकि मेट्रो का मिनिमम किराया दस रुपए और ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक सफर करने पर 30 रुपए खर्च करने होंगे।

लाइटों से सजे स्टेशन

उद्घाटन के लिए जहां रविवार को सभी मेट्रो स्टेशनों की साफ-सफाई का काम पूरा हुआ, वहीं ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग स्टेशन तक सभी स्टेशनों को दुल्हन की तरह सजाया गया। ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से चारबाग मेट्रो स्टेशन तक अंदर से बाहर तक लगी तिरंगी लाइटें इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं। खास बात यह है कि जिन इलाकों में मेट्रो स्टेशन हैं, वहां देर रात तक स्टेशन के बाहर भीड़ देखने को मिल रही है।

गो स्मार्ट कार्ड के फायदे

- हर यात्रा पर दस प्रतिशत की बचत

- टिकट लेने के लिए लाइन में नहीं खड़ा होना होगा

- किसी भी स्टेशन पर चढ़ने और उतरने की सुविधा

- ट्रेन जब अपने अंतिम राउंड के लिए चलेगी, उससे पांच मिनट पहले सभी टिकट विंडो बंद हो जाएंगी, जबकि गो स्मार्ट कार्ड वाले इसकी बदौलत आसानी से सफर कर सकेंगे

- स्मार्ट कार्ड का फायदा सिर्फ आप ही नहीं बल्कि आपके दोस्त और परिवार के लिए लोग भी ले सकेंगे। यदि आप यात्रा नहीं कर रहे हैं तो स्मार्ट कार्ड किसी को भी दे सकते हैं।

- स्मार्ट कार्ड रखने वाले यात्रियों को स्टेशन में फ्री वाई-फाई सुविधा मिलेगी। कार्ड रीडर में कार्ड को टच कराते ही उसकी सुविधा शुरू हो जाएगी। जो मोबाइल नंबर कार्ड में रजिस्टर्ड होगा, उसी पर यह सुविधा मिलेगी।

इस बातों का रखें ध्यान

- बुजुर्ग यात्रियों के आने पर उन्हें सीट दें। महिला यात्री, गर्भवती महिला, दिव्यांग और छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाली महिला को भी सीट के लिए प्राथमिकता दें।

- सुरक्षा मानकों के अनुरूप स्ट्रोलर्स (बच्चा गाड़ी, जिसमें बच्चों को बिठाकर या लिटाकर साथ ले जाते हैं) का प्रयोग करें।

- स्ट्रोलर्स का प्रयोग करने वाले यात्री इस बात का ध्यान रखें कि इसकी वजह से किसी यात्री को परेशानी न हो। वे अपने ही रास्ते पर रहें।

यह ना करें

- मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के दौड़ने वाले ट्रैक पर न जाएं और न ही किसी ऐसी जगह पर जाएं जहां पर जाना प्रतिबंधित है। वहां पर हाईवोल्टेज लाइन हो सकती है।

- चलती ट्रेन पर चढ़ने को कोशिश न करें। इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

एस्केलेटर्स रखें सावधानी

- रेलिंग पकड़ कर एस्केलेटर पर पैर रखें और अपना चेहरा भी उसी डायरेक्शन में रखें

- एस्केलेटर्स से उतरते या चढ़ते समय लेफ्ट साइड पर लगी रेलिंग का प्रयोग करें और उधर ही खड़े हों

- एस्केलेटर के प्रयोग के बाद इससे दूर हट जाएं

- किसी तरह की इमरजेंसी में एस्केलेटर्स को लगे बटन से बंद कर सकते हैं। इसके लिए लाल रंग के तीन बटन हैं। जो ऊपर, नीचे और बीच में हैं

- एस्केलेटर्स का प्रयोग करते समय बच्चों को ठीक से पकड़ें

- पुश चेयर को एस्केलेटर्स पर ले जाना मना है

- भारी लगेज के साथ भी इस पर चलना मना है

- एस्केलेटर्स पर बैठने, खेलने और दौड़ने पर प्रतिबंध है

- बाहर से एस्केलेटर्स की रेलिंग पर हाथ रखना भी मना है

प्लेटफार्म पर रखें ध्यान

- ट्रेन आने से पहले पीली लाइन के पीछे एक लाइन बना ले। दरवाजे को चारो तरफ से न घेरें। दरवाजा पूरी तरह खुलने का इंतजार करें।

Posted By: Inextlive